World Boxing Championship 2025: ऑटो चालक की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचकर किया भारत का सिर गर्व से ऊंचा

ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए इतिहास रचा है.

Date Updated
फॉलो करें:

World Boxing Championship 2025: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने एक बार फिर दमखम दिखाते हुए इतिहास रचा है. इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं ऑटो चालक की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने, जिन्होंने 48 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मीनाक्षी ने कोरिया की दिग्गज खिलाड़ी बाक चो-रोंग को 5-0 से मात देकर अपना फाइनल टिकट पक्का किया. उनकी यह जीत न सिर्फ उनके संघर्ष की कहानी को उजागर करती है, बल्कि भारतीय बॉक्सिंग में नई उम्मीद भी जगाती है.

मीनाक्षी का दमदार प्रदर्शन

कठिन परिस्थितियों में पली-बढ़ी मीनाक्षी ने अपने खेल से साबित कर दिया कि मजबूत हौसले किसी भी चुनौती को मात दे सकते हैं. पूरे मुकाबले में उन्होंने आक्रामक रुख बनाए रखा और कोरियाई खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. निर्णायकों ने सर्वसम्मति से उन्हें विजयी घोषित किया, जिससे यह साफ हो गया कि मीनाक्षी पूरी तरह फॉर्म में हैं और फाइनल में भी पदक जीतने की प्रबल दावेदार होंगी.

अरुंधति चौधरी की जोरदार वापसी

भारत के लिए एक और बड़ी खुशी रही अरुंधति चौधरी की शानदार कमबैक जर्नी. तीन बार की विश्व कप पदक विजेता जर्मनी की लियोनी मुलर को उन्होंने बेहतरीन अंदाज में हराया. डेढ़ साल बाद अंतरराष्ट्रीय रिंग में लौटने वाली अरुंधति ने शुरुआती दोनों राउंड में आक्रामक खेल दिखाया और दूसरे राउंड में मुकाबला आरएससी (Referee Stops Contest) से जीत लिया. अरुंधति ने बताया कि पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालीफायर में मिली हार और उसके बाद हुई कलाई की सर्जरी ने उन्हें मानसिक रूप से चुनौती दी, लेकिन वापसी को लेकर उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ.

अन्य भारतीय बॉक्सर्स ने भी जमाया रंग

भारतीय बॉक्सिंग दल के अन्य खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

  • अंकुश फंगल (80 किग्रा) ने ऑस्ट्रेलिया के मार्लन सेवेहोन को 5-0 से हराया.
  • नुपुर (80 किग्रा) ने यूक्रेन की मारिया लोवचिन्स्का को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.
  • परवीन (60 किग्रा) ने दिन का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. उन्होंने पोलैंड की राइगेल्स्का अनेटा एल्जबिएटा को 3-2 से हराकर सबको चौंका दिया.

आगे होंगे हाई-वोल्टेज मुकाबले

अब टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक चरण शुरू होने जा रहा है.

  1. प्रीति (54 किग्रा) का मुकाबला ओलंपिक पदक विजेता और तीन बार की विश्व चैंपियन हुआंग सियाओ-वेन से होगा.
  2. स्वीटी बूरा (75 किग्रा) ऑस्ट्रेलिया की एम्मा-सू ग्रीट्री के खिलाफ उतरेंगी.
  3. नरेंद्र और नवीन भी फाइनल में जगह बनाने के लिए रिंग में उतरेंगे.
  4. वहीं अभिनाश जामवाल अपने अभियान की शुरुआत यूक्रेन के एल्विन अलीयेव के खिलाफ करेंगे.

भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, और आने वाले मुकाबलों में देश की उम्मीदें और भी बढ़ चुकी हैं.