एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, लियोन के बाद एक और खिलाड़ी भी हुआ सीरीज से बाहर

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ 2025-26 खेला जा रहा है. सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को एक और बड़ा झटका लगा. चौथे सीरीज से पहले नाथन लियोन के बाद एक और खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: x

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज़ 2025-26 खेला जा रहा है. सीरीज के दौरान मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका लगा. चौथे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल टीम के स्टार खिलाड़ी नाथन लियोन के बाद टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी अब सीरीज बचे हुए दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार, 23 दिसंबर को की. 

एशेज सीरीज से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस 

मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम शामिल नहीं है. इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने की. 

एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,  'कमिंस अब पूरी सीरीज़ से बाहर रहेंगे. उन्होंने बताया कि कमिंस की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट के बीच काफी चर्चा हुई थी. कोच के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज़ जीत चुका है और अब किसी भी खिलाड़ी को अनावश्यक जोखिम में डालना सही नहीं होगा. बता दें पैट कमिंस के साथ ही नाथन लियोन भी सीरीज़ के बाकी दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. 

टी-20 वर्ल्ड कप पर सवाल

इस सीरीज से बाहर होते ही इस बात की भी चर्चा शुरु हो गई है कि क्या ऑस्ट्रेलिया फरवरी में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पैट कमिंस को टीम में शामिल करेगा या नहीं. उनकी चोट को देखते हुए चयन को लेकर सावधानी बरती जा सकती है.

चोट से जूझते रहे कमिंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैट कमिंस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. इस कारण ही वह एशेज सीरीज़ के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए. उनकी गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.

कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ के पास

कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी जाएगी. हालांकि, स्मिथ भी तीसरे टेस्ट में बीमारी के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह ठीक हैं और चौथे टेस्ट में कप्तानी करेंगे.