Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान ने धमाकेदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की. 9 सितंबर को आबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी. यह टी20 फॉर्मेट के एशिया कप इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीतें
साल 2022 में शारजाह में हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान ने 155 रनों की विशाल जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर भारत है, जिसने 2022 में दुबई में अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया.
चौथे स्थान पर यूएई है, जिसने 2016 में ओमान को 71 रनों से मात दी. वहीं, पांचवें स्थान पर अफगानिस्तान की 2016 में हांगकांग के खिलाफ 66 रनों की जीत दर्ज है. इस प्रकार, पाकिस्तान इस सूची में पहले स्थान पर काबिज है.
अफगानिस्तान का बल्लेबाजी प्रदर्शन
शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए. सेदिकुल्लाह अटल ने 52 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. मोहम्मद नबी (33) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (53) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. हांगकांग की ओर से आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने दो-दो विकेट लिए.
हांगकांग की कमजोर बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम 94 रनों पर सिमट गई. बाबर हयात (39) और कप्तान यासिम मुर्तजा (16) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका.
अफगानिस्तान की इस शानदार जीत ने एशिया कप 2025 में उनके इरादे साफ कर दिए हैं. यह जीत न केवल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि टूर्नामेंट में अन्य टीमों के लिए भी एक चेतावनी है.