वनडे में मोहम्मद सिराज की अनदेखी पर फूटा आकाश चोपड़ा का गुस्सा, बोले, ‘कब और कैसे सिंगल फॉर्मेट प्लेयर बना दिए गए?’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Date Updated
फॉलो करें:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया, लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रभावहीन प्रदर्शन फिर सवालों के घेरे में आ गया. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वनडे टीम से बाहर रखने पर टीम मैनेजमेंट से कड़ी नाराज़गी जताई है.

आकाश चोपड़ा ने सिराज की गैरमौजूदगी पर जताई हैरानी

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि मोहम्मद सिराज को अचानक सीमित ओवरों की टीम से क्यों हटा दिया गया. उन्होंने कहा, “मुझे बिल्कुल समझ नहीं आ रहा कि सिराज कब और कैसे सिर्फ टेस्ट क्रिकेट तक सीमित हो गए. लाल गेंद से उनकी गेंदबाजी की हर कोई तारीफ करता है जज्बा, जोश, कमिटमेंट… लेकिन वनडे और टी20 में वो अचानक गायब हो गए हैं.”

चोपड़ा ने याद दिलाया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित स्क्वॉड में भी सिराज का नाम नहीं था, जबकि इससे पहले दो वर्षों तक वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके बावजूद वर्तमान वनडे सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं हैं और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं.

“मियां मैजिक गायब क्यों है?”

चोपड़ा ने सवाल उठाया कि जब हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा गेंदबाजों को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, तो उसी समय अनुभवी सिराज को क्यों नहीं आजमाया जा रहा. उन्होंने मजाक में कहा, “मियां मैजिक अब दो फॉर्मेट में जादू नहीं दिखा रहा. वो कब सिंगल फॉर्मेट प्लेयर बन गए, मुझे कोई बता दे भाई!”

सिराज का मजबूत रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज का वनडे रिकॉर्ड बताता है कि वह इस फॉर्मेट में कितने प्रभावी रहे हैं.

  • 47 वनडे मैच
  • 73 विकेट
  • बेस्ट प्रदर्शन: 21 रन देकर 6 विकेट

टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 16 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 45 मैचों में 139 विकेट लेकर अपनी काबिलियत साबित की है.

टीम मैनेजमेंट पर उठे सवाल

आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब भारत की मौजूदा गेंदबाजी यूनिट बड़े स्कोर भी बचाने में नाकाम हो रही है, तब सिराज जैसे अनुभवी और विकेट टेकर गेंदबाज को बाहर रखना समझ से परे है. उन्होंने टीम मैनेजमेंट से मांग की कि सिराज को फिर से सीमित ओवरों की टीम में जगह दी जानी चाहिए. दूसरे वनडे के बाद उठे ये सवाल चयन नीति पर फिर बहस छेड़ रहे हैं. अब देखना होगा कि निर्णायक मैच से पहले टीम मैनेजमेंट क्या बदलाव करता है.