अभिषेक शर्मा की तूफानी लोकप्रियता ने पाकिस्तान में भी बजाया डंका, गूगल ट्रेंड्स में बने नंबर-1 खिलाड़ी

टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा क्रिकेट की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभरे हैं. पिछले दो वर्षों में उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग, आक्रामक अंदाज और लगातार बड़े शॉट लगाने की क्षमता से न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में भी खास जगह बनाई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा क्रिकेट की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभरे हैं. पिछले दो वर्षों में उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग, आक्रामक अंदाज और लगातार बड़े शॉट लगाने की क्षमता से न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय में भी खास जगह बनाई है. टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से निकले 101 छक्कों ने तो मानो उनके नाम का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनकी लोकप्रियता अब भारत से निकलकर पाकिस्तान तक मज़बूती से पहुँच चुकी है.

पाकिस्तान में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बने

गूगल ने 2025 के लिए हर देश में सबसे ज्यादा ट्रेंड हुए व्यक्तियों और विषयों की सूची जारी की. भारत में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा सर्च किए गए खिलाड़ी रहे, लेकिन पाकिस्तान से आए आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया. वहां गूगल सर्च ट्रेंड्स में अभिषेक शर्मा नंबर-1 खिलाड़ी बने हैं.

इस लिस्ट में उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गजों बाबर आज़म, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान जैसे लोकप्रिय नामों को भी पीछे छोड़ दिया. खास बात यह है कि इन बड़े खिलाड़ियों में से कोई भी टॉप-10 में जगह नहीं बना पाया. शीर्ष 10 सभी क्रिकेटर्स के नामों से भरी थी, फिर भी साइम अयूब जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी छठे नंबर पर ही रहे. इससे साफ है कि पाकिस्तानी दर्शकों में अभिषेक के खेल के प्रति उत्सुकता बेहद ऊंची है.

पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन ने बढ़ाई लोकप्रियता

अभिषेक शर्मा की पाकिस्तान में बढ़ती लोकप्रियता यूं ही नहीं है. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कर अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अभिषेक ने केवल 13 गेंदों में 31 रन ठोककर पाक गेंदबाजों को चौंका दिया.

इसके बाद अगले मैच में उन्होंने और भी बड़ा आतिशबाज़ी शो दिखाया. इस मैच में उन्होंने 39 गेंदों पर 74 रन की धुआंधार पारी खेली और पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. भले ही फाइनल में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट, एग्रेसन और आत्मविश्वास ने पाकिस्तान की क्रिकेट फैन फॉलोइंग के बीच उन्हें सुपरस्टार बना दिया.

टी20 फॉर्मेट में सबसे विस्फोटक भारतीय बैट्समैन के रूप में पहचान

अभिषेक शर्मा ने IPL में पहले ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से नाम कमाया था. लेकिन इंटरनेशनल टी20 में उन्होंने जिस तेजी से रन बनाए और लगातार छक्कों की बरसात की, उससे वह इस फॉर्मेट में भारत के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शामिल हो चुके हैं. 101 छक्के लगाने का उनका रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वह लंबी पारी के साथ तेज़ रन रेट बनाए रखने की क्षमता रखते हैं.

भारत में जहां लोग उन्हें भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देख रहे हैं, वहीं पाकिस्तान में उनका ट्रेंड होना यह दिखाता है कि क्रिकेट एक बार फिर दोनों देशों के बीच एक मजबूत सांस्कृतिक पुल का काम कर रहा है.