एशिया की सबसे अमीर नगर पालिका मानी जाने वाली बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर से महज एक दिन पहले गठबंधन ने सीटों का बंटवारा अंतिम रूप दे दिया.
इस समझौते से महायुति के घटक दलों के बीच चली आ रही अनिश्चितता दूर हो गई है, और अब संयुक्त प्रचार अभियान पर जोर दिया जाएगा. चुनाव 15 जनवरी 2026 को होने हैं, जबकि मतगणना 16 जनवरी को होगी.
महायुति गठबंधन के तहत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 227 सीटों का बंटवारा तय कर लिया है. तय फॉर्मूले के अनुसार, बीजेपी 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जबकि शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित सातम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों दल अपनी निर्धारित सीटों में से कुछ हिस्सा छोटे गठबंधन सहयोगियों को सौंपने पर सहमत हैं. इस समझौते के बाद बीजेपी और शिवसेना के उम्मीदवार मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर देंगे. गठबंधन का लक्ष्य मुंबई में हिंदुत्व की विचारधारा को मजबूत करते हुए सत्ता हासिल करना है. ध्यान देने वाली बात यह है कि महायुति के तीसरे घटक अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) इस चुनाव में अलग से मैदान में उतरेगी.
विपक्षी खेमे में भी सक्रियता बढ़ गई है. कांग्रेस ने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन के तहत कुल 227 सीटों में से कांग्रेस 165 सीटों पर जबकि प्रकाश अंबेडकर की वीबीए 62 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 87 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची जारी की है, जिसमें 66 उम्मीदवार शामिल हैं. इस सूची में वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया को भी जगह मिली है, जो पार्टी की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की रणनीति को दर्शाता है.
अजित पवार की एनसीपी ने अपनी पहली और दूसरी सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 37 जबकि दूसरी में 27 उम्मीदवारों के नाम हैं. एनसीपी अलग लड़ने के बावजूद कुछ क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले बीएमसी चुनाव 2017 में अविभाजित शिवसेना ने सबसे ज्यादा 84 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 82 सीटों के साथ अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी. उस समय कांग्रेस 31 सीटों पर सिमट गई थी