नई दिल्ली: भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को बधाई दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को 77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया.
राष्ट्रपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की स्थिति और दिशा पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है. वहीं प्रधानमत्री मोदी ने भी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि, 'भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.'
भारत की राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को संबोधित करते हुए बधाई दी. उन्होंने इस दौरान संविधान निर्माताओं का आभार व्यक्त किया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, 'हमारे स्वतंत्रता आंदोलन की शक्ति ने 15 अगस्त, 1947 को हमारे देश की स्थिति बदल दी. भारत स्वतंत्र हुआ. हम अपने राष्ट्रीय भाग्य के स्वयं निर्माता बने. 26 जनवरी, 1950 से हम अपने गणतंत्र को अपने संवैधानिक आदर्शों की ओर अग्रसर कर रहे हैं.'
VIDEO | President Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) addresses the nation on the eve of the 77th Republic Day.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 25, 2026
She says, “Today, January 25th, is celebrated as National Voters' Day in our country. Our adult citizens enthusiastically cast their votes to elect their… pic.twitter.com/bYgxJ57HfJ
राष्ट्रपति ने अपने इस संबोधन ने भारत की महिलाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आज के समय में भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं फिर चाहे वह कृषि हो या अंतरिक्ष. वह सभी क्षेत्रों में अपना कमाल दिखा रही हैं. उन्होंने कहा, 'महिलाएं कृषि से लेकर अंतरिक्ष तक, स्वरोजगार से लेकर सशस्त्र बलों तक, हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. खेल के क्षेत्र में हमारी बेटियों ने वैश्विक स्तर पर नए मानदंड स्थापित किए हैं. पिछले साल नवंबर में, भारत की बेटियों ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप और उसके बाद नेत्रहीन महिला टी20 विश्व कप जीतकर खेल इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा. पिछले साल शतरंज विश्व कप का फाइनल मैच दो भारतीय महिलाओं के बीच खेला गया था.'
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों को निर्णायक रूप से नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता स्पष्ट रूप से दिखाई दी. उन्होंने सियाचिन बेस कैंप की अपनी यात्राओं और सुखोई और राफेल लड़ाकू विमानों तथा आईएनएस वाघशीर में की गई उड़ानों को भी याद किया.
राष्ट्रपति के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी देशवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी. सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे। विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026