नई दिल्ली: सोमवार को अमेरिका में रहने वाली तेलुगु युवती निकिता गोडिशाला की हत्या के मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. अब निकिता गोडिशाला मामले में उनके पिता आनंद गोडिशाला ने बड़ा आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या किसी प्रेम संबंध के कारण नहीं बल्कि पैसों के कारण हुई है. बता दें कि ये घटना नए साल से एक शाम पहले यानी की 31 दिसंबर को अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के हॉवर्ड काउंटी इलाके में हुई थी.
निकिता हत्या कांड पर अब उनके पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है. निकिता के पिता आनंद गोडिशाला ने मीडिया से बातचीत में यह साफ कहा कि अर्जुन शर्मा उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी नहीं था, बल्कि वह पहले उसके साथ रूममेट के रूप में रहता था. उन्होंने बताया कि चार लोग एक ही अपार्टमेंट में रहते थे और आरोपी उनकी बेटी से अक्सर पैसे उधार लेता था.
आनंद गोडिशाला के अनुसार, जब निकिता ने भारत जाने से पहले उससे उधार लिए गए पैसे लौटाने को कहा, तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया.
परिवार का कहना है कि अर्जुन शर्मा ने निकिता से हत्या से कुछ दिन पहले हजारों डॉलर उधार लिए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि अर्जुन ने निकिता से 4,500 डॉलर लिए थे, जिनमें से कुछ रकम लौटाई गई थी.
बाद में जब उसने फिर से पैसे मांगे और मना कर दिया गया, तो विवाद बढ़ गया. निकिता की चचेरी बहन सरस्वती गोडिशाला ने इस मामले को लेकर अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में भी शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि निकिता का आखिरी कॉल 31 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया है. उसके बाद उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई थी. उनके पिता करा कहना है कि उनकी बेटी ने 31 दिसंबर की रात आखिरी बार फोन किया था और नए साल की शुभकामनाएं दी थीं. इसके बाद 2 जनवरी को उसके लापता होने की सूचना मिली.
निकिता के पिता ने भारत और अमेरिका की सरकार से इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही जितनी जल्दी हो सके निकिता के शव को भारत भेजा जाए.