Republic Day 2026: पक्ष से लेकर विपक्ष तक, 77वें गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की लहर, इन नेताओं ने देशवासियों को दी बधाई

भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. पर राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी, फिर चाहे वह सत्ता पक्ष का नेता हो या विपक्ष. पक्ष से लेकर विपक्ष तक सबने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

Date Updated Last Updated : 26 January 2026, 12:59 PM IST
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: भारत आज 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और पूरे देश में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है. कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य परेड में सेना की ताकत, सांस्कृतिक झांकियां और आधुनिक तकनीक का शानदार समन्वय देखने को मिला. इस अवसर पर राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी, फिर चाहे वह सत्ता पक्ष का नेता हो या विपक्ष. पक्ष से लेकर विपक्ष तक सबने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

इतना ही नहीं  अंतरराष्ट्रीय स्तर से भी शुभकामनाओं का सिलसिला जारी रहा. इसके साथ नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने अपने शुभ संदेश दिए.

देश भर के राज नेता दे रहे बधाई

राहुल गांधी 

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने शुभ संदेश देते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा ही, भारतीय गणतंत्र की रक्षा है. उन्होंने देश में समानता पर जोर दिया. 

अखिलेश यादव 

अखिलेश यादव ने देश और प्रदेश वासियों को इस विशेष दिन की अनूठी बधाई दी. सपा प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह गणतंत्र दिवस खास इसलिए है क्योंकि तारीख और साल दोनों में 26 का अंक है. उन्होंने सभी से इस अवसर पर देश और संविधान की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की.

अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को याद किया. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमें संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करना चाहिए और ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में संकल्पित होना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी  प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा कि संविधान के आदर्शों से प्रेरित होकर ‘सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हर भारतीय को संकल्पित होना चाहिए.

राजनाथ सिंह 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और लिखा कि आज हम संविधान में अपने विश्वास को दोबारा मजबूत करते हैं. उन्होंने उन दूरदर्शी लोगों का सम्मान किया जिन्होंने भारत के गणतंत्र को आकार दिया, और उन बहादुर जवानों को सलाम किया जो इसकी रक्षा कर रहे हैं.

नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

Tags :

सम्बंधित खबर