दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे की दोहरी मार, हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर पर पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में एक बार फिर वायु प्रदूषण और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार की सुबह शहर के कई हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही, जिसके कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम में एक बार फिर वायु प्रदूषण और घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार की सुबह शहर के कई हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रही, जिसके कारण हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई. यह स्थिति न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरा बनी हुई है, बल्कि दैनिक जीवन और परिवहन पर भी गहरा असर डाल रही है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा संचालित समीर ऐप के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी में आता है. शहर के 40 सक्रिय मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 पर एक्यूआई इस स्तर पर रहा. प्रमुख क्षेत्रों में आनंद विहार का एक्यूआई 445, चांदनी चौक 415, जहांगीरपुरी 430, शादीपुर और वजीरपुर दोनों 443 तक पहुंच गया.  

कोहरे और कम हवा की गति का असर  

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया, जिसमें घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी गई. विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की कम गति प्रदूषकों को फैलने नहीं दे रही, जिससे एक्यूआई में सुधार नहीं हो पा रहा. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत के अनुसार, शनिवार को हवा की औसत गति मात्र 4-5 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जो दोपहर में थोड़ी बढ़कर 8-9 किमी/घंटा हुई लेकिन शाम तक फिर कम हो गई. एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 जनवरी 2026 तक ऐसी ही स्थितियां बने रहने की आशंका है.

उड़ानों पर भी पड़ रहा असर

कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर 150 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं, जैसा कि फ्लाइटराडार24 के डेटा से पता चला. हालांकि, हवाई अड्डा प्राधिकरण ने सुबह जारी एडवाइजरी में कहा कि दृश्यता सुधारने के बाद संचालन सामान्य हो गया है. यात्रियों को अपनी एयरलाइन से संपर्क करने और नवीनतम जानकारी लेने की सलाह दी गई.

वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के बुलेटिन के अनुसार, रविवार से मंगलवार तक एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है. अगले छह दिनों में भी यही स्थिति बनी रह सकती है. फिलहाल ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (जीआरएपी) के स्टेज 1 से 3 के प्रतिबंध लागू हैं और कोई नया बदलाव नहीं किया गया.