'हम धमकियों से नहीं डरते,' अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर ईरान का करारा जवाब 

18 जून 2025 को ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर कड़ा जवाब दिया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी बेतुकी बयानबाजी से ईरानी जनता को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करना चाहते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Iran-US tensions: 18 जून 2025 को ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों पर कड़ा जवाब दिया. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी बेतुकी बयानबाजी से ईरानी जनता को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करना चाहते हैं. वे उन लोगों को धमकाएं जो डरते हैं. ईरानी राष्ट्र ऐसी धमकियों से भयभीत नहीं होता." यह बयान इजरायल-ईरान तनाव के बीच आया, जब ट्रंप ने ईरान पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

ईरान की दृढ़ता का संदेश

ईरानी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी बाहरी दबाव के सामने नहीं झुकेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की धमकियां केवल क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा रही हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा. यह बयान तेहरान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया गया, जहां ईरानी अधिकारियों ने वैश्विक समुदाय से निष्पक्ष रुख अपनाने की अपील भी की.

वैश्विक मंच पर बढ़ता तनाव

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान और इजरायल के बीच मिसाइल और ड्रोन हमले जारी हैं. अमेरिका की ओर से ईरान पर नए प्रतिबंधों की चर्चा ने भी माहौल को गरमाया है. ईरान का यह साहसिक रुख वैश्विक कूटनीति में नई बहस छेड़ सकता है.