अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दी मस्क को धमकी, टेस्ला की दुकान बंद करने की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति और एलन मस्क के बीच तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर मस्क पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि मस्क को किसी भी व्यक्ति से अधिक सरकारी सब्सिडी मिली है.

Date Updated
फॉलो करें:

Trump-Musk Dispute: अमेरिकी राष्ट्रपति और एलन मस्क के बीच तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ सोशल' पर मस्क पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि मस्क को किसी भी व्यक्ति से अधिक सरकारी सब्सिडी मिली है.

ट्रंप के अनुसार, यदि यह सरकारी सहायता बंद हो जाए, तो मस्क को अपनी कंपनियां, जैसे टेस्ला और स्पेसएक्स, बंद कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ सकता है. ट्रंप ने टेस्ला की DOGE टीम का जिक्र करते हुए मस्क की सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच की मांग भी की.

नए टैक्स बिल का प्रस्ताव

ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर दी जाने वाली 7,500 डॉलर की टैक्स छूट को खत्म करने का प्रस्ताव है. इस कदम से इलेक्ट्रिक गाड़ियां महंगी हो सकती हैं, जिसका सीधा असर टेस्ला और इसके ग्राहकों पर पड़ेगा. ट्रंप ने इसे बाइडेन सरकार की गलत नीति करार देते हुए इलेक्ट्रिक वाहन अनिवार्यता को "मूर्खतापूर्ण" बताया. उनका कहना है कि उपभोक्ताओं पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां थोपना गलत है.

मस्क का पलटवार

मस्क ने भी ट्रंप को करारा जवाब दिया. उन्होंने अमेरिका की प्रस्तावित 4 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स और खर्च योजना को देश को कर्ज में डुबाने वाला बताया. मस्क ने चेतावनी दी कि यदि यह बिल पास हुआ, तो वे 'अमेरिका पार्टी' नाम से नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे.

यह बयान दोनों दिग्गजों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाता है. ट्रंप-मस्क विवाद का असर न केवल टेस्ला, बल्कि पूरे इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग पर पड़ सकता है. टैक्स छूट खत्म होने से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग प्रभावित हो सकती है, जिससे पर्यावरणीय लक्ष्यों पर भी सवाल उठ रहे हैं.