Deports Illegal Immigrants: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही लगातार प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उन सभी अवैध प्रवासियों को अमेरिका से उनके देश वापस भेजा जा रहा है. प्रवासियों को वापस भेजने के अमेरिका के तरीके का पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है. अब तक भारत से भी 332 प्रवासियों को तीन अमेरिकी सैन्य विमानों में भारत भेजा जा चुका है. इस निर्वासन के दौरान उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. उन प्रवासियों के पैरों को जंजीरों में बांधकर भारत लाया गया.
Haha wow 🧌🏅 https://t.co/PXFXpiGU0U
— Elon Musk (@elonmusk) February 18, 2025
व्हाइट हाउस से शेयर किया वीडियो
मंगलवार को व्हाइट हाउस ने एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, "ASMR: अवैध विदेशी निर्वासन उड़ान” . इस वीडियो में बेड़ियों में जकड़े अप्रवासी निर्वासन के लिए प्लेन में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. CNBC न्यूज के अनुसर, यह उड़ान सिएटल से रवाना किया गया. इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी अप्रवासियों को एक आतंकी या अपराधी की तरह बेड़िया लगा रहे है.
ASMR: Illegal Alien Deportation Flight 🔊 pic.twitter.com/O6L1iYt9b4
— The White House (@WhiteHouse) February 18, 2025
एक्स पर साझा की गई एक तस्वीर के अनुसार, अधिकारियों द्वारा अप्रवासियों का लाइन में खड़ा कर बांधा गया है. इस वायरल वीडियो में लोगों को जंजीरों में जकड़ा जा रहा है और उनको विमान में चढ़या जा रहा हैं.
खुश हुए एलन मस्क
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्स के मालिक एलन मस्क ने लिखा ‘HAHA WOW’. बता दें, एलन मस्क चुनाव के समय से ही डोनाल्ड ट्रंप के साथ हैं. वह खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते रहते हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीय प्रवासियों को अब एक-एक करके भारत भेजा जा रहा है. ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसका विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा, "अगर पीएम मोदी इस तरह से एक भी अमेरिकी नागरिक को अमेरिका भेज दें तो हम उनके मुरीद हो जाएंगे." एक अन्य ने लिखा कि क्या यही है विकसित भारत का स्वरूप.