चीन की विक्ट्री-डे परेड में पुतिन और किम जोंग की मौजूदगी पर ट्रंप का तंज, अमेरिका के खिलाफ साजिश का आरोप

इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. ट्रंप ने दावा किया कि शी जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Victory-Day Parade: चीन की ऐतिहासिक विक्ट्री-डे परेड में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उपस्थित रहे . इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. ट्रंप ने दावा किया कि शी जिनपिंग, पुतिन और किम जोंग के साथ मिलकर अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

अमेरिका के बलिदान को याद करें

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यह नहीं भूलना चाहिए कि द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने चीन को विदेशी आक्रमण से मुक्ति दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इस युद्ध में कई अमेरिकी सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी. चीन को उनके बलिदान का सम्मान करना चाहिए.” ट्रंप ने यह भी कहा कि यह समारोह शी जिनपिंग और चीनी जनता के लिए गर्व का क्षण होना चाहिए.

पुतिन और किम को ट्रंप की ‘शुभकामनाएं’

ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा, “कृपया व्लादिमीर पुतिन और किम जोंग उन को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दीजिए, क्योंकि वे संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं.” हालांकि, ट्रंप ने पहले यह दावा किया था कि चीन और रूस के बीच बढ़ते संबंध अमेरिका के लिए कोई खतरा नहीं हैं. उन्होंने ओवल ऑफिस में कहा था कि शी जिनपिंग के साथ उनके अच्छे संबंध हैं और चीन को अमेरिका की जरूरत है.

अमेरिकी सेना की ताकत पर ट्रंप का भरोसा

शी जिनपिंग ने परेड के दौरान कहा कि दुनिया को शांति और युद्ध के बीच चयन करना होगा. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे रूस और चीन की बढ़ती नजदीकी से चिंतित हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं बिल्कुल चिंतित नहीं हूं.  वे कभी हम पर अपनी सेना का इस्तेमाल नहीं करेंगे.”