Honour Killing in Pakistan: पिछले कुछ समय से पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पाकिस्तान की आम जनता इसको लेकर काफी परेशान है. ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आ रहा है, जहां एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उस लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह TikTok पर वीडियो बनाती थी. लेकिन लड़की के पिता को यह पसंद नहीं था. जानकारी के मुताबिक इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी.
क्या है पूरा मामला
बता दे, इस मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जोहैब मोहसिन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अभी तक की जांच में पता चला कि मृत लड़की के परिवार को उसके कपड़ों, लाइफस्टाइल और दोस्तों को लेकर बहुत दिक्कत थी. पुलिस ने आगे बताया कि हमारे पास लड़की का फोन है, लेकिन अभी वो बंद है. पुलिस की टीम ऑनर किलिंग सहित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
हत्या में मामा भी शामिल
पुलिस ऑफिसर बाबर बलोच ने इस मामले में बताया कि मृत लड़की का परिवार कुछ दिनों पहले ही अमेरिका से बलूचिस्तान आए थे. बता दे, पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत बहुत पिछड़ा और रूढ़िवादी की लिस्ट में आता है. उनका परिवार करीब 25 साल तक अमेरिका में रहा है और अब वापस पाकिस्तान आया था. वही पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी पिता के पास पाकिस्तान की नहीं बल्कि अमेरिका की नागरिकता है.
इस मामले में आरोपी हक ने कहा कि उसकी बेटी अमेरिका में रहते हुए टिकटॉक पर अश्लील वीडियो बनाने लगी थी. पाकिस्तान आ कर भी उसने ऐसे वीडियो शेयर करना बंद नहीं किया. इस हत्या में लकड़ी के पिता के साथ-साथ उसका मामा भी शामिल था. अब उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लगाया है.
ह्यूमन राइट्स कमिशन ऑफ पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हर साल करीब 1,000 महिलाओं की ऑनर किलिंग की जा रही है. इससे सबसे हैरान करने वाला मामला ये है कि इसमें कई मामले में केस भी नहीं दर्ज किया गया है.