शुरू हो गई कार्रवाई! डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में 500 से अधिक अवैध प्रवासी गिरफ्तार

डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रशासन ने एक बड़े अभियान के तहत सैकड़ों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर निर्वासित कर दिया है. यह कार्रवाई नई सरकार के शपथ ग्रहण के मात्र तीन दिनों के भीतर की गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Illegal immigrants: डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. प्रशासन ने एक बड़े अभियान के तहत सैकड़ों अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर निर्वासित कर दिया है. यह कार्रवाई नई सरकार के शपथ ग्रहण के मात्र तीन दिनों के भीतर की गई है.

538 प्रवासी गिरफ्तार

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने 538 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया है और सैकड़ों को सैन्य विमानों के जरिए देश से बाहर भेजा गया है. ट्रंप प्रशासन ने 538 अवैध प्रवासी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक संदिग्ध आतंकवादी, ट्रेन डी अरागुआ गैंग के चार सदस्य और नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराध में दोषी कई अपराधी शामिल हैं.

लेविट ने गुरुवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा. "ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों अवैध प्रवासी अपराधियों को सैन्य विमानों के जरिए निर्वासित किया है. यह अब तक का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान है. वादे किए गए, वादे निभाए गए."

GOP के बिल को मिली मंजूरी

20 जनवरी को उद्घाटन समारोह के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. इनमें से एक आदेश अमेरिकी लोगों को घुसपैठ से बचाने पर केंद्रित था. आदेश के अनुसार, पिछले चार वर्षों में अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. 23 जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस ने GOP द्वारा पेश किए गए लेकन राइली एक्ट को मंजूरी दी. यह कानून उन अवैध प्रवासियों की हिरासत और निर्वासन के लिए है, जो बिना अनुमति देश में घुसते हैं और गंभीर अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं.