150 years old: चीन की विक्ट्री डे परेड में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच अनौपचारिक बातचीत रिकॉर्ड हुई. इस बातचीत में पुतिन और जिनपिंग ने बायोटेक्नोलॉजी के जरिए 150 साल तक जीने की संभावनाओं पर चर्चा की, जबकि किम जोंग चुपके से मुस्कुराते नजर आए.
क्या अमरता संभव है?
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग ने कहा, "आजकल 70 साल की उम्र में लोग युवा जैसे लगते हैं. पहले लोग शायद ही 70 साल से अधिक जी पाते थे." इस पर पुतिन के दुभाषिए ने चीनी भाषा में जवाब दिया कि बायोटेक्नोलॉजी में हो रही प्रगति मानव अंगों के प्रत्यारोपण को आसान बना रही है. उन्होंने कहा, "नई तकनीकों के साथ न केवल उम्र बढ़ाई जा सकती है, बल्कि जवानी को भी बरकरार रखा जा सकता है. शायद अमरता भी संभव हो!"
भविष्य की हकीकत?
शी जिनपिंग ने भविष्यवाणी की कि इस सदी में लोग 150 साल तक जी सकते हैं. बाद में पुतिन ने पत्रकारों से इस चर्चा की पुष्टि की. उन्होंने कहा, "चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति और अंग प्रत्यारोपण की तकनीकों ने लंबी उम्र की उम्मीद जगाई है."
पुतिन-जिनपिंग का सियासी खेल
72 साल की उम्र में भी दोनों नेता अपने देशों की सत्ता पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. शी जिनपिंग ने चीन में राष्ट्रपति पद की समय-सीमा समाप्त कर दी, जबकि पुतिन ने कानूनी बदलावों के जरिए 2036 तक रूस की सत्ता अपने हाथ में रखी. दोनों नेताओं ने ऊर्जा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और गैस पाइपलाइन जैसे क्षेत्रों में 20 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए.