नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, संसद में घुसे युवक, मची अफरा-तफरी

नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ जन-आक्रोश भड़क उठा है. हजारों Gen-Z युवाओं ने राजधानी काठमांडू सहित विराटनगर, भरतपुर और पोखरा जैसे शहरों में उग्र प्रदर्शन किए.

Date Updated
फॉलो करें:

Nepal social media ban: नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ जन-आक्रोश भड़क उठा है. हजारों Gen-Z युवाओं ने राजधानी काठमांडू सहित विराटनगर, भरतपुर और पोखरा जैसे शहरों में उग्र प्रदर्शन किए. प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद में प्रवेश कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और फायरिंग का सहारा लिया, जिसके बाद काठमांडू में कर्फ्यू लागू करना पड़ा.

सोशल मीडिया पर क्यों लगा बैन?

नेपाल सरकार ने 4 सितंबर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सऐप, रेडिट और X सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया. सरकार का तर्क है कि इन कंपनियों को नेपाल में कार्यालय खोलने, पंजीकरण कराने, शिकायत निवारण तंत्र स्थापित करने और गड़बड़ियों को रोकने के लिए सिस्टम विकसित करने होंगे. टिकटॉक और वाइबर ने इन शर्तों को मान लिया, इसलिए उन पर प्रतिबंध नहीं लगा.

बैन से जनजीवन पर प्रभाव

सोशल मीडिया बैन ने नेपाल की अर्थव्यवस्था और सामाजिक ढांचे को झकझोर दिया. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर निर्भर छोटे व्यवसाय ठप हो गए. यूट्यूब और GitHub जैसे प्लेटफॉर्म्स बंद होने से ऑनलाइन शिक्षा बाधित हुई. विदेश में रहने वाले परिजनों से संपर्क करना महंगा और जटिल हो गया. गुस्साए नागरिकों ने VPN का उपयोग कर प्रतिबंध तोड़ने की कोशिश की, लेकिन असंतोष बढ़ता गया.

Gen-Z का आंदोलन

प्रदर्शन की शुरुआत टिकटॉक से हुई, जहां युवाओं ने वीडियो बनाकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और आर्थिक मंदी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. #RestoreOurInternet जैसे हैशटैग वायरल हो गए. Gen-Z ने स्कूल यूनिफॉर्म में प्रदर्शन कर अपनी एकजुटता दिखाई और 28 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आंदोलन से दूर रखा.

उनकी मांगें थीं- सोशल मीडिया बहाल हो, भ्रष्टाचार खत्म हो, और नौकरियों व इंटरनेट की पहुंच सुनिश्चित हो. नेपाल में यह आंदोलन न केवल सोशल मीडिया बैन के खिलाफ है, बल्कि यह युवाओं की बदलाव की मांग को दर्शाता है. सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है.