Nepal protests social media ban: नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध के बाद जनरेशन Z के विरोध प्रदर्शनों ने हालात को तनावपूर्ण बना दिया है. हिंसक झड़पों और हताहतों के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने तत्काल प्रभाव से आपात बैठक बुलाई और सेना को तैनात करने का आदेश दिया.
प्रधानमंत्री की आपात बैठक
प्रधानमंत्री ओली ने अपने आधिकारिक आवास पर गृह मंत्री रमेश लेखक, रक्षा मंत्री मनबीर राय और विदेश मंत्री आरज़ू राणा देउबा के साथ देश के बिगड़ते हालात पर चर्चा की. गृह मंत्रालय के अनुसार, आज शाम 6 बजे कैबिनेट मंत्रियों की एक और महत्वपूर्ण बैठक होगी.
संसद के पास हिंसक प्रदर्शन
यह कदम तब उठाया गया जब राजधानी काठमांडू सहित कई शहरों में कर्फ्यू लागू करना पड़ा. प्रदर्शनकारी संसद भवन तक पहुंच गए, जिसके बाद वहां कर्फ्यू लागू किया गया. इन हिंसक घटनाओं ने प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया.
कई शहरों में कर्फ्यू
स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, घाटी के अस्पतालों में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं. मंत्रालय ने सभी संघीय अस्पतालों को घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
बाणेश्वर से शुरू हुआ कर्फ्यू अब राष्ट्रपति आवास शीतल निवास, उपराष्ट्रपति आवास लैंचौर, प्रधानमंत्री आवास बलुवाटार और सिंह दरबार के आसपास के क्षेत्रों तक फैल गया है. काठमांडू, पोखरा, बुटवल और भैरहवा में भी स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लागू किया है. प्रधानमंत्री ओली ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि कानून के खिलाफ कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.