सीरिया में क्यों बिगड़ी स्थिति? रूसी विदेश मंत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Russia-Syria Relations: रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने बशर अल-असद को सुरक्षित रूस पहुंचने में मदद की थी. असद के संभावित अभियोजन के ऊपर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का समर्थन नहीं करता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Russia-Syria Relations: रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने बशर अल-असद को सुरक्षित रूस पहुंचने में मदद की थी. असद के संभावित अभियोजन के ऊपर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय का समर्थन नहीं करता है. आइए समझते है पूरा मामला. 

बता दे, रूस के तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद को अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) में किसी भी प्रकार के मुकदमे का सामना नहीं करना पड़ेगा. रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बताया कि रूस ने असद को सुरक्षा दिया और साथ ही वहां उनको रहने के लिए जगह भी दिया. 

हमेशा असद सरकार का समर्थन किया

रयाबकोव से जब असद के बारे में साल किया गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब दिया.  उन्होंने कहा कि रूस अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का समर्थन नहीं करता हैं. आगे कहा कि हम इस अदालत की वैधता को नहीं मानते हैं. इसके अलावा वह सीरिया के मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार भी नहीं मानता. उन्होंने कहा कि असद पर आरोप लगाने के बजाय सीरिया के मामले को स्वयं सीरियाई लोगों को सुलझाने का मौका दिया जाना चाहिए.

यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरिया में संघर्ष के दौरान असद पर कई अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर युद्ध अपराधों के आरोप लगे हैं. कई देशों और मानवाधिकार संगठनों ने असद सरकार पर नागरिकों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया है. इसके बावजूद रूस ने हमेशा असद सरकार का समर्थन किया है और उसे अपना सहयोगी माना है.