World Leader Rankings: PM मोदी ने बड़े दिग्गजों को दी मात! ग्लोबल लिस्ट में मिला पहला स्थान, जानें ट्रंप, मेलोनी की पोजिशन

World Leader Rankings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता का दर्जा मिला है. इस रेटिंग में उन्होंने दक्षिण कोरिया, अर्जेंटीना, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को 44% और फ्रांस के मैक्रों को केवल 18% समर्थन मिला. रिपोर्ट ने वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी की स्थायी लोकप्रियता को रेखांकित किया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

World Leader Rankings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर वैश्विक मंच पर भारत का मान बढ़ाया है. जुलाई 2025 में जारी Morning Consult की वैश्विक लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी ने दुनिया के सभी लोकतांत्रिक नेताओं को पीछे छोड़ते हुए 75% अप्रूवल रेटिंग हासिल की है. यह सर्वेक्षण 4 से 10 जुलाई के बीच 20 से अधिक लोकतांत्रिक देशों में किया गया, जिसमें पीएम मोदी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ.

सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी को दुनिया भर के 75% लोगों ने एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्वीकार किया है. इस सूची में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग 59 प्रतिशत  समर्थन के साथ दूसरे और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई 57 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर हैं. यह आंकड़ा यह दर्शाता है कि वैश्विक नागरिकों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की छवि एक निर्णायक, विश्वसनीय और सशक्त नेता की बनी हुई है.

अन्य प्रमुख नेताओं की रेटिंग

चौथे और पांचवें स्थान पर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज रहे. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 44 प्रतिशत समर्थन मिला, लेकिन 50 प्रतिशत लोग उनसे असंतुष्ट भी नजर आए. यूरोप के नेताओं की लोकप्रियता अपेक्षाकृत कमजोर रही. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फिआला केवल 18% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे नीचे रहे. इन दोनों को 74% लोगों ने नकारात्मक राय दी.

मेलोनी, एर्दोगन, स्टार्मर की स्थिति

इटली की जियोर्जिया मेलोनी को 40%

जर्मनी के फ्रेडरिक मर्ज़ को 34%

तुर्की के रजब तैयब एर्दोगन को 33%

ब्राजील के लूला द सिल्वा को 32%

ब्रिटेन के किएर स्टार्मर को 26%

जापान के शिगेरु इशिबा को मात्र 20% समर्थन मिला

बीजेपी का दावा

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस रिपोर्ट को साझा करते हुए इसे "भारत के लिए गर्व की बात" बताया. उन्होंने कहा कि यह सर्वे स्पष्ट करता है कि पीएम मोदी न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में एक मजबूत, प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.