PM Modi Croatia visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून 2025 को क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब पहुंचे, जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री का इस यूरोपीय देश का पहला आधिकारिक दौरा है. क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने विशेष आतिथ्य दिखाते हुए हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया.
यह दौरा भारत और क्रोएशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रतीक है. पीएम मोदी ने इस गर्मजोशी के लिए प्लेंकोविच के प्रति आभार व्यक्त किया.
भारत-क्रोएशिया संबंधों में नया अध्याय
यह ऐतिहासिक यात्रा भारत के लिए एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम है. क्रोएशिया, जो यूरोपीय संघ का सदस्य है, भारत के लिए रक्षा, ऊर्जा, और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में एक उभरता साझेदार है. पीएम मोदी इस दौरे के दौरान क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच और प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस मुलाकात का उद्देश्य व्यापार, निवेश, पर्यटन, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है. यह दौरा भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को भी मजबूती प्रदान करेगा.
#WATCH | Zagreb, Croatia | After meeting Prime Minister Narendra Modi, a member of the Indian diaspora says, "I am feeling very grateful because I got the opportunity to meet PM Modi... I am feeling very happy and proud of this moment..." pic.twitter.com/nfluXlc3Fn
— ANI (@ANI) June 18, 2025
क्रोएशिया में भारतीय संस्कृति की गूंज
जाग्रेब में पीएम मोदी के आगमन पर स्थानीय लोगों, खासकर हिंदी सीख रहे छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. इन छात्रों ने भारतीय संस्कृति और हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया, जो भारत-क्रोएशिया के सांस्कृतिक जुड़ाव को दर्शाता है. यह दौरा दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के संपर्क को और गहरा करेगा.
वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख
पीएम मोदी की यह यात्रा जी7 शिखर सम्मेलन के बाद हो रही है, जहां उन्होंने वैश्विक नेताओं के साथ भारत की स्थिति को मजबूत किया. क्रोएशिया दौरा भारत की विदेश नीति की सक्रियता और वैश्विक साझेदारियों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. यह यात्रा दोनों देशों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगी.