इंजन में आग लगने की सूचना पर विमान से कूदने लगे लोग, Video वायरल

आज के सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई वायरल वीडियो सामने आता रहता है, ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका के एक हवाई जहाज से आ रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अमेरिकी हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में व्यक्ति विमान के लैंड होते ही उससे कूदने की कोशिश करता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Delta Air Lines Flight Viral Video: आज के सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कोई न कोई वायरल वीडियो सामने आता रहता है, ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका के एक हवाई जहाज से आ रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति अमेरिकी हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में व्यक्ति विमान के लैंड होते ही उससे कूदने की कोशिश करता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो हुआ वायरल 

दरअसल, 201 यात्रियों को लेकर डेल्टा एयर लाइन्स का एक विमान अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिनियापोलिस-सेंट पॉल के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. अचानक उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस फ्लाइट के बोइंग 757-300 के इंजन में दिक्कत आ गई थी, जिसके बाद उसे उतारना पड़ा.

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग होते ही यात्री को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में यात्री इमरजेंसी स्लाइड का इस्तेमाल कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, विमान को बाहर निकालने के दौरान चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं. लैंडिंग के बाद सभी को एयरपोर्ट के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जांच में जुड़ा विभाग 

आपको बता दें कि हार्ट्सफील्ड-जैक्सन दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है. इस घटना के बाद लोगों ने इस हवाई अड्डे पर काफी देर तक हंगामा किया. एयरलाइन द्वारा मामले की पुष्टि किए जाने के बाद मामले की गहन जांच की जा रही है. बाकी सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उसी के अनुसार व्यवस्था की जा रही है.