London train dispute: लंदन की एलिजाबेथ लाइन ट्रेन में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के दो यात्रियों के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ़ लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक नई बहस को भी जन्म दिया.
जानें वीडियो में क्या हुआ?
वायरल वीडियो में भारतीय यात्री शांत और संयमित अंदाज में सामने खड़े पाकिस्तानी व्यक्ति से पूछता है, "तुम पाकिस्तानी हो, मैं भारतीय, इसमें क्या समस्या है?" जवाब में पाकिस्तानी यात्री कहता है, "हां, क्योंकि हम दुश्मन हैं."
Pakistani on train tells man that being Indian is a problem because we are enemies. How diverse. 🙄 pic.twitter.com/4ew2WMa6cY
— Patriotic 🇬🇧 Nation 🟣 (@HoodedClaw1974) August 26, 2025
इस बयान पर भारतीय यात्री हैरानी जताते हुए पूछता है, "हम दुश्मन हैं?" पाकिस्तानी यात्री सिर हिलाकर अपनी बात पर कायम रहता है. भारतीय यात्री संयम बनाए रखते हुए कहता है, "मुझे तुमसे कोई दिक्कत नहीं." इतना ही नहीं, वह हल्के अंदाज में कहता है, "यह वीडियो तो वायरल हो जाएगा," जिस पर पाकिस्तानी यात्री जवाब देता है, "हां, इसे वायरल कर दो."
पाकिस्तानी यात्री का अगला कदम
वीडियो में आगे दिखता है कि अगले स्टेशन, व्हाइटचैपल, पर पाकिस्तानी यात्री ट्रेन से उतर जाता है. रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति की आवाज सुनाई देती है, "व्हाइटचैपल पर उतर जाओ." इस छोटे से वाकये ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने पाकिस्तानी यात्री की मानसिकता की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा कि ट्रेन में खुलेआम दुश्मनी जताना दिखाता है कि नफरत की कोई सीमा नहीं. दूसरे ने भारतीय यात्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि शांति और संयम असली ताकत है. कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए कहा कि विदेश में भी दुश्मनी ढूंढ लेते हैं, यही इनकी सोच है. कई लोगों ने इस घटना को भारत-पाक संबंधों में तनाव का प्रतीक बताया.
नई बहस का आगाज
यह छोटा-सा वाकया न केवल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना, बल्कि इसने भारत-पाक संबंधों पर गहरी बहस को जन्म दिया. यह घटना बताती है कि शांति और सहिष्णुता ही सच्ची ताकत है.