US attacks: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों को जघन्य अपराध करार देते हुए इजरायल को कड़ी सजा की चेतावनी दी है. सोमवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया में खामेनेई ने कहा कि इजरायल ने बड़ी भूल की है, जिसकी कीमत उसे चुकानी होगी.
खामेनेई का गुस्सा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खामेनेई ने लिखा कि यहूदी दुश्मन ने बड़ा जुर्म किया है. सजा का सिलसिला जारी है और उसे इसका दंड मिलेगा. उन्होंने अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन यह बयान रविवार को इस्फाहान, नतांज और फोर्डो परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमलों के संदर्भ में आया.
अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत बी2 स्टेल्थ बॉम्बर से इन ठिकानों को निशाना बनाया. अमेरिका की इस कार्रवाई ने मध्य पूर्व में तनाव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. इस हमले में एक मरीज, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति मारा गया.
इजरायल का दृढ़ संकल्प
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने ऐतिहासिक अभियान को तब तक नहीं रोकेंगे, जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते. पिछले 10 दिनों से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है. 13 जून से शुरू हुए इजरायली हमलों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिसमें 400 से अधिक लोग मारे गए. ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता यह संघर्ष वैश्विक शांति के लिए खतरा बन रहा है. खामेनेई की चेतावनी और अमेरिका की सैन्य कार्रवाई ने स्थिति को और जटिल कर दिया है.