डोनाल्ड ट्रंप से पहले JD वैंस को दिलाया जाएगा शपथ, जानिए क्यों होगा ऐसा? एस. जयशंकर भी रहेंगे शामिल 

इस साल चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले है. ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बहुत शानदार तरीके से किया जाएगा. इस दौरान दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है. इस शपथ ग्रहण में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर जाने वाले है. 

Date Updated
फॉलो करें:

Donald Trump Inauguration Ceremony: इस साल चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले है. ट्रंप का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में बहुत शानदार तरीके से किया जाएगा. इस दौरान दुनिया के कई बड़े नेता शामिल होने वाले है. इस शपथ ग्रहण में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर जाने वाले है. 

वाशिंगटन DC में होगा आयोजन 

MEA के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में ट्रंप-वैंस कमेटी के निमंत्रण पर भारत सरकार का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर करने वाले है. साथ ही एस जयशंकर वाला कई बड़े नेताओं से भी मिलेंगे. यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम 20 जनवरी को वाशिंगटन DC में आयोजित किया जाएगा. इस जीत से ट्रंप ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है, वो पहले ऐसे राष्ट्रपति होने वाले है जो गैर-लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिका और दुनिया के सबसे पॉवरफुल बिल्डिंग में जाएंगे. 

JD वैंस बनेंगे उप राष्ट्रपति 

आपको बता दे, इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ट्रंप से पहले उप राष्ट्रपति JD वैंस को शपथ दिलाया जाएगा. इस कार्यक्रम के बाद ट्रंप शपथ लेंगे फिर वो वासिंगटन की सड़क पर परेड करेंगे. इस शपथ ग्रहण से पहले भी दिसंबर के आखिरी हफ्ते में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई बड़े मुद्दों पर लोगों से मुलाकात की थी. एस. जयशंकर ने इस दौरान  रणनीतिक, आर्थिक, और रक्षा सहयोग पर बात की थी.