Congo terror attack: पूर्वी कांगो के कोमांडा में एक बार फिर आतंक का कहर बरपा है. इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े विद्रोही समूह अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने कोमांडा के एक कैथोलिक चर्च पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिसमें कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. यह भीषण हमला रात करीब 1 बजे हुआ, जब आतंकियों ने चर्च परिसर को निशाना बनाया और आसपास के कई घरों व दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
नागरिकों पर कहर और तबाही
कोमांडा के नागरिक समाज समन्वयक डियूडोने दुरंतबो ने बताया, "आतंकियों ने चर्च के अंदर और बाहर 21 से अधिक लोगों को गोली मार दी. कई घर और दुकानें जला दी गईं, जबकि तीन जले हुए शव बरामद किए गए." उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों की तलाश अभी भी जारी है.
🚨 BIG BREAKING:
— Intel minute (@IntelMinute) July 27, 2025
At least 21 killed in brutal attack on an east Congo church — Islamic State-backed militants behind the massacre.
कांगो सेना के प्रवक्ता ने इतुरी प्रांत में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन स्थानीय लोग मृतकों की संख्या को और अधिक बता रहे हैं. यह हमला कांगो में बढ़ती आतंकी गतिविधियों का ताजा उदाहरण है.
ADF का खतरनाक चेहरा
अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) युगांडा और कांगो के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय एक खूंखार आतंकी संगठन है. 2018 में इसने ISIS के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किए और 2019 में इस्लामिक स्टेट सेंट्रल अफ्रीका प्रोविंस (IS-CAP) के रूप में अपनी निष्ठा जताई. यह समूह लंबे समय से नागरिकों पर हमले करता रहा है, खासकर ईसाई बहुल क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए.
कांगो में बढ़ता आतंकी खतरा
पूर्वी कांगो में यह कोई पहला हमला नहीं है. ISIS से जुड़े संगठन लगातार धार्मिक स्थलों और नागरिकों को निशाना बनाते रहे हैं. कांगो, जो मुख्य रूप से ईसाई बहुल देश है, लंबे समय से आतंकी हिंसा से जूझ रहा है. यह हमला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की नाजुक स्थिति को उजागर करता है.