"बच्चा भी जानता है कि पाकिस्तान को सेना प्रमुख चला रहे हैं", इमरान खान का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं, ने एक बार फिर देश की सेना पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की बागडोर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हाथ में है.

Date Updated
फॉलो करें:

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं, ने एक बार फिर देश की सेना पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि पाकिस्तान की बागडोर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हाथ में है.

सोमवार को ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में इमरान खान (72) ने कहा, "मैं डीजी आईएसपीआर (सेना प्रवक्ता) को बताना चाहता हूं कि सेना की विश्वसनीयता लगातार नष्ट की जा रही है. सेना राजनीति में दखल नहीं देने का दावा करती है, लेकिन बच्चा भी जानता है कि सेना प्रमुख देश चला रहे हैं."

राजनीतिक दलालों पर हमला

खान ने दावा किया कि देश को गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी जैसे लोगों के हवाले कर दिया गया है, जिन्होंने कभी पार्षद का चुनाव भी नहीं लड़ा, लेकिन अब क्रिकेट से लेकर आंतरिक मामलों तक सबकुछ नियंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश दमन और फासीवाद की चपेट में है.

भ्रष्टाचार के आरोप

पीटीआई प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे बड़े धन शोधनकर्ता देश पर थोप दिए गए हैं. 30 साल तक खुफिया एजेंसियों ने हमें बताया कि कैसे इन परिवारों ने पाकिस्तान को लूटा. हमें ‘सरे पैलेस’ और ‘मेफेयर अपार्टमेंट’ की फाइलें दिखाई गईं.

उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक निकाय (NAB) को 1,100 अरब पाकिस्तानी रुपये वसूलने थे, लेकिन उनकी सरकार केवल 480 अरब रुपये वसूल पाई. जबकि पिछले 17 वर्षों में सिर्फ 80-90 अरब रुपये की ही वसूली हो सकी.

चुनावी धांधली के आरोप

इमरान खान ने कहा कि खुफिया एजेंसियों ने पहले जिन लोगों को भ्रष्ट कहा, अब उन्हीं को चुनावी धांधली के जरिए सत्ता में बैठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेना द्वारा जनता की अस्वीकृत हस्तियों को सत्ता में लाना उसकी विश्वसनीयता को कमजोर कर रहा है और जनता में आक्रोश बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि कोई भी स्वतंत्र सर्वेक्षण करा लें, आपको पता चलेगा कि जनता और सेना के बीच की खाई कितनी गहरी हो गई है. इमरान खान के इन आरोपों ने पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य संस्थानों के बीच तनाव को उजागर कर दिया है. उनकी बयानबाजी से यह साफ है कि पाकिस्तान की राजनीति आने वाले दिनों में और अधिक अस्थिर हो सकती है.