Trump vs UN: बंद एस्कलेटर और खराब टेलीप्रॉम्प्टर पर सच कौन बोल रहा है? जनरल असेंबली में तकनीकी खामियों ने बढ़ाया विवाद

Trump vs UN: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. सोमवार, 22 सितंबर को जब ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया यूएन हॉल में पहुंचे, तो इलेक्ट्रिक सीढ़ी (एस्कलेटर) अचानक बंद हो गई.

Date Updated
फॉलो करें:

Trump vs UN: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की मीटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. सोमवार, 22 सितंबर को जब ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया यूएन हॉल में पहुंचे, तो इलेक्ट्रिक सीढ़ी (एस्कलेटर) अचानक बंद हो गई. इसके बाद उनके भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर ने भी काम करना बंद कर दिया. ट्रंप ने इन घटनाओं को गंभीर साजिश करार देते हुए जांच की मांग की है.

ट्रंप का गुस्सा और आरोप

ट्रंप का कहना है कि ये घटनाएं उनके खिलाफ सोची-समझी योजना का हिस्सा थीं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिना लैविएट ने भी दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां तक कहा कि यूएन ठीक से एक काम तक नहीं कर पा रहा है और इसका असर उसकी विश्वसनीयता पर पड़ रहा है.

इस विवाद पर यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता फरहान अजीज हक ने बयान दिया. उनके मुताबिक टेलीप्रॉम्प्टर का जिम्मा पूरी तरह व्हाइट हाउस पर था. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस की टीम ने ही ट्रंप के भाषण का खाका तैयार किया था और तकनीकी इंतजाम किए थे. ऐसे में आखिरी समय पर टेलीप्रॉम्प्टर के फेल होने की जिम्मेदारी भी उसी की है.

एस्कलेटर विवाद पर यूएन का बयान

एस्कलेटर को लेकर यूएन ने दावा किया कि जब ट्रंप पहुंचे, उस समय मशीन काम कर रही थी. ट्रंप से पहले व्हाइट हाउस के दो कैमरामैन उस पर चढ़ चुके थे. ट्रंप के पीछे यूएन अधिकारी मौजूद थे और तभी एस्कलेटर अचानक बंद हो गया. यूएन ने कहा कि इस घटना से जुड़ा वीडियो जल्द जारी किया जाएगा ताकि सच्चाई साफ हो सके.

कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा

अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी कहा कि यूएन में कई समस्याएं इसलिए हैं क्योंकि अमेरिका ने संगठन के फंड में कटौती की है. इसके चलते लगभग 3000 कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर संभालने वाले की भी नौकरी जा सकती है.

ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि जब एस्कलेटर बंद हुआ, तो उन्हें सबसे ज्यादा चिंता मेलानिया की हुई. हालांकि, मेलानिया बिना किसी परेशानी के सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहुंच गईं और पूरी तरह फिट नज़र आईं.