Donald Trump executive order: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार 20 जनवरी को शपथ लेने के तुरंत बाद कई बड़े फैसले लिए. शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में आयोजित किया गया. पदभार संभालते ही उन्होंने आठ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें बाइडन सरकार की 78 नीतियों को रोकना, संघीय कर्मचारियों की भर्ती पर रोक और सभी सरकारी विभागों में लागत नियंत्रण के निर्देश शामिल हैं.
प्रमुख कार्यकारी आदेश
1. पेरिस जलवायु समझौते से हटने का आदेश: ट्रंप ने अमेरिका को पेरिस जलवायु समझौते से अलग करने की प्रक्रिया शुरू की.
2. सीमा आपातकाल: ट्रंप ने अमेरिकी-मेक्सिको सीमा पर "आपातकाल" घोषित करते हुए सैन्य बल तैनात करने का आदेश दिया.
3. जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त करने का प्रयास: उन्होंने स्थायी निवासियों के बच्चों को स्वचालित नागरिकता देने के प्रावधान को समाप्त करने का आदेश दिया. हालांकि, यह कदम संवैधानिक चुनौतियों का सामना कर सकता है.
4. मौत की सजा का प्रावधान: न्याय विभाग को आदेश दिया गया कि वे उन अवैध प्रवासियों के खिलाफ मौत की सजा का अनुरोध करें जो अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंचाते हैं.
5. जनवरी 6 मामले में माफी: ट्रंप ने कैपिटल दंगे में शामिल 1,500 लोगों को माफी दी और 14 लोगों की सजा कम कर दी.
महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव