इस देश में मिल रहा दुनिया का सबसे सस्ता पेट्रोल, ढाई रुपये से कम है कीमत 

विश्व भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर इसका असर साफ दिखाई देता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Global Petrol Price: विश्व भू-राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों पर इसका असर साफ दिखाई देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां पेट्रोल की कीमत महज ढाई रुपये प्रति लीटर से भी कम है? आइए, जानते हैं कि यह देश कौन सा है और यह दुनिया के किस कोने में स्थित है.  

सबसे सस्ता पेट्रोल वाला देश

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, लीबिया दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल उपलब्ध कराने वाला देश है. इसके बाद ईरान (2.54 रुपये/लीटर) और वेनेजुएला (3.07 रुपये/लीटर) का स्थान आता है. कुवैत, अल्जीरिया, मिस्र, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, साउदी अरब और यूएई जैसे देश भी सस्ते पेट्रोल की सूची में शामिल हैं.  

लीबिया में तेल भंडार

लीबिया, उत्तरी अफ्रीका में स्थित एक देश है, जो विशाल तेल भंडारों के लिए जाना जाता है. यह उत्तर में भूमध्य सागर से घिरा है, जबकि पूर्व में मिस्र, पश्चिम में ट्यूनीशिया और अल्जीरिया, तथा दक्षिण में नाइजर, चाड और सूडान से इसकी सीमाएं मिलती हैं. प्रचुर तेल संसाधनों के कारण लीबिया न केवल अपने नागरिकों को सस्ता पेट्रोल उपलब्ध कराता है, बल्कि वैश्विक बाजार में भी तेल निर्यात करता है.  

सस्ते पेट्रोल के पीछे का रहस्य

लीबिया, ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों में पेट्रोल की कम कीमत का कारण उनके विशाल तेल भंडार और सरकारी नीतियां हैं. ये देश अपने नागरिकों को सब्सिडी के जरिए सस्ता ईंधन उपलब्ध कराते हैं. लीबिया ने इस मामले में अन्य तेल उत्पादक देशों को पीछे छोड़ दिया है. दुनिया में जहां पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं लीबिया जैसे देश सस्ते ईंधन का उदाहरण पेश कर रहे हैं. यह जानकारी न केवल आश्चर्यजनक है, बल्कि वैश्विक तेल अर्थव्यवस्था को समझने में भी मदद करती है.