'पानी दो नहीं तो जंग लो....', बिलावल भुट्टो ने दी गीदड़भभकी, भारत ने दिया करारा जवाब 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर भारत को सिंधु जल संधि को लेकर धमकियां दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु का पानी रोका, तो हम सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे और युद्ध के लिए भी तैयार हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Indus Water Treaty: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर भारत को सिंधु जल संधि को लेकर धमकियां दी हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु का पानी रोका, तो हम सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे और युद्ध के लिए भी तैयार हैं.

इस गीदड़भभकी का भारत ने करारा जवाब दिया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "पानी कहीं नहीं जाएगा, बिलावल जो बोलना चाहें, बोलते रहें.

सिंधु जल संधि पर भारत का अडिग रुख

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पांच बड़े फैसले लिए, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है. इस फैसले से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. बिलावल भुट्टो बार-बार इस मुद्दे को उठाकर भारत को युद्ध की धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा कि या तो पानी बहेगा, या खून बहेगा. जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि सिंधु जल समझौता कभी बहाल नहीं होगा. 

बिलावल की धमकियों का कोई असर नहीं

सीआर पाटिल ने बिलावल की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी गीदड़भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है. बिलावल अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपनी नीतियों पर अडिग है और पाकिस्तान की धमकियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

भारत का यह रुख न केवल उसकी दृढ़ता को दर्शाता है, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान की बयानबाजी को भारत ने समय पर जवाब देकर उसकी हठधर्मिता को बेनकाब कर दिया.