Pak Bilawal Bhutto Zardari: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आतंकवाद को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि अतीत में कुछ पाकिस्तानी समूह भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे, लेकिन पाकिस्तान सरकार की इसमें प्रत्यक्ष भूमिका से इनकार किया.
बिलावल ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और अब देश बदल चुका है. हालांकि, पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले टीआरएफ (TRF) पर सवालों से वे बचते नजर आए.
पाकिस्तान का आतंकवाद से संघर्ष
बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन नहीं करता और खुद इसकी चपेट में है. उन्होंने बताया कि देश ने अब तक 92,000 से अधिक लोगों को आतंकी हमलों में खोया है, जिसमें पिछले साल 1,200 नागरिकों की मौत हुई. बिलावल ने इसे पाकिस्तान का सबसे बड़ा आंतरिक युद्ध करार दिया और कहा कि वे स्वयं आतंकवाद के शिकार रहे हैं, इसलिए पीड़ितों का दर्द समझते हैं.
भारत को बड़ा ऑफर
बिलावल ने अल जजीरा को दिए साक्षात्कार में भारत को हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को सौंपने का प्रस्ताव दिया, बशर्ते दोनों देश आपसी बातचीत करें. भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी और पाकिस्तान को इसके लिए जवाबदेह ठहराएगी. भारत लगातार मांग करता रहा है कि 26/11, पुलवामा और पहलगाम जैसे हमलों के दोषियों पर कार्रवाई हो.