Australia beef imports: ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिका से बीफ आयात पर लगी पाबंदियों को हटाने का ऐलान किया है, जो मैड काउ डिजीज (BSE) के खतरे के कारण वर्षों से लागू थीं. यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव के बाद लिया गया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को टैरिफ की धमकी दी थी. ऑस्ट्रेलियाई कृषि मंत्री जूली कॉलिन्स ने कहा कि नए नियम जैविक सुरक्षा को मजबूत रखेंगे, क्योंकि अमेरिका ने पशु ट्रैकिंग के लिए सख्त मानक लागू किए हैं.
ट्रंप की जीत या ऑस्ट्रेलिया की मजबूरी?
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर इसे अमेरिकी बीफ की वैश्विक श्रेष्ठता की जीत बताया. उन्होंने दावा किया कि अब ऑस्ट्रेलिया को इतना अमेरिकी बीफ बेचा जाएगा कि दुनिया इसे सबसे सुरक्षित मानेगी. ट्रंप प्रशासन लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया पर अमेरिकी बीफ के खिलाफ "अनुचित" प्रतिबंधों का आरोप लगाता रहा है. अप्रैल में ट्रंप ने 10% से 50% तक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम उठाया.
पाबंदी हटने का कारण और प्रभाव
2019 से ऑस्ट्रेलिया अमेरिकी बीफ आयात की अनुमति देता रहा है, लेकिन कनाडा या मैक्सिको से जुड़े पशुओं पर प्रतिबंध था. अब अमेरिका की उन्नत ट्रैकिंग प्रणाली के कारण यह बैन हटाया गया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के विपक्षी नेता डेविड लिटिलप्राउड ने इसे जल्दबाजी का फैसला करार दिया, जो 50 अरब डॉलर के बीफ उद्योग को जोखिम में डाल सकता है. उद्योग को डर है कि BSE या फुट एंड माउथ जैसी बीमारियां फैलने से निर्यात बाजार खतरे में पड़ सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में मांग पर असर?
अमेरिका में बीफ की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं—ग्राउंड बीफ $6.12 और स्टेक $11.49 प्रति पाउंड. फिर भी, कमजोर ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और स्थानीय बाजार में बीफ की प्रचुरता के कारण अमेरिकी बीफ की मांग सीमित रहने की संभावना है.