Andrew Griffiths: अगर किसी देश में महिला सुरक्षा की बात की जाए, तो सबसे पहले उस देश की महिला सांसदों की सुरक्षा पर विचार किया जाता है. लेकिन अगर मैं कहूँ कि देश की सांसद ही सुरक्षित नहीं हैं, तो ऐसे में आप क्या सोचेंगे? एक महिला सांसद के पति ने उनके साथ ऐसा काम किया कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे. वो महिला सांसद 2019 से 2024 तक सांसद भी रह चुकी हैं.
दरअसल, ब्रिटेन के बर्टन के पूर्व सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स की पूर्व पत्नी केट नीवेटन ने उन पर बलात्कार और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं. नीवेटन स्वयं 2019 से 2024 तक बर्टन की सांसद रहीं, ने पहली बार अपनी आपबीती को सार्वजनिक किया. उन्होंने बताया कि ग्रिफिथ्स ने न केवल उनके साथ हिंसा की, बल्कि उनकी नवजात बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार किया.
नवजात के साथ क्रूर व्यवहार
नीवेटन ने खुलासा किया कि जब उनकी नवजात बेटी भूख के कारण रो रही थी, तो ग्रिफिथ्स ने उस पर चिल्लाकर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि घरेलू हिंसा केवल निम्न वर्ग तक सीमित है, लेकिन यह किसी भी सामाजिक स्तर पर हो सकती है. मैंने सांसद बनने पर वादा किया था कि मैं पीड़ितों के लिए आवाज़ उठाऊंगी."
वैवाहिक जीवन में हिंसा का दौर
नीवेटन और ग्रिफिथ्स की शादी 2013 में हुई थी, लेकिन 2018 में दोनों अलग हो गए. नीवेटन ने बताया कि शुरू में ग्रिफिथ्स आकर्षक और मिलनसार लगे, लेकिन जल्द ही उनका हिंसक चेहरा सामने आया. वह कहती हैं, "वह रात में सोते समय मेरे साथ जबरदस्ती करता था. कई बार मैं रोती थी, लेकिन वह रुकने के बजाय गुस्सा हो जाता और मुझे बिस्तर से लात मारकर निकाल देता."
कानूनी उत्पीड़न और सुरक्षा के कदम
नीवेटन ने बताया कि ग्रिफिथ्स ने कानूनी व्यवस्था का दुरुपयोग कर उन्हें पांच साल तक परेशान किया. जब उन्हें लगा कि उनकी बेटी को भी खतरा है, तो उन्होंने सुरक्षा के लिए कदम उठाए. उल्लेखनीय है कि 2021 में फैमिली कोर्ट ने ग्रिफिथ्स को हिंसा और बलात्कार का दोषी ठहराया था. नीवेटन की कहानी घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने की प्रेरणा देती है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि पीड़ित महिलाएं अपनी चुप्पी तोड़ें और न्याय की मांग करें.