US-Iran tensions: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की सख्त हिदायत दी है. हाल ही में जारी एक नई यात्रा एडवाइजरी में अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट किया है कि ईरान में अमेरिकी नागरिकों के लिए गंभीर खतरे मौजूद हैं. इसमें बिना सबूत गिरफ्तारी, अपहरण और यहां तक कि मौत की सजा जैसी घटनाएं शामिल हैं.
ईरान में अमेरिकियों पर खतरा
अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "अमेरिकी नागरिकों को किसी भी परिस्थिति में ईरान नहीं जाना चाहिए. ईरानी अधिकारियों ने बिना किसी चेतावनी के अमेरिकी और दोहरी नागरिकता (American-Iranian) वाले लोगों को हिरासत में लिया है.
झूठे आरोपों में कई लोगों को लंबे समय तक कैद, मानसिक उत्पीड़न और मृत्युदंड का सामना करना पड़ा है." विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस वार्ता में बताया कि ईरानी शासन दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देता और हिरासत में लिए गए अमेरिकियों को कांसुलर सहायता से वंचित रखता है.
जागरूकता अभियान
अमेरिकी सरकार ने ईरान यात्रा के खतरों से नागरिकों को आगाह करने के लिए एक नई वेबसाइट शुरू की है. टैमी ब्रूस ने कहा, "हमारी यह वेबसाइट कई भाषाओं में उपलब्ध है और इसमें यात्रा एडवाइजरी की पूरी जानकारी दी गई है." उन्होंने दोहरी नागरिकता वाले या ईरानी मूल के लोगों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी.
सुरक्षा को लेकर सख्त चेतावनी
विदेश विभाग ने बार-बार दोहराया कि ईरान की यात्रा किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है. अमेरिकी नागरिकों से अपील है कि वे इस चेतावनी को गंभीरता से लें और यात्रा योजनाओं पर पुनर्विचार करें.