पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर से इन धातुओं की चमक बढ़ने के आसार हैं. चीन की सरकार के हालिया फैसले ने वैश्विक सोना बाजार में हलचल मचा दी है. दरअसल, चीन ने सोने की खरीद पर दी जा रही टैक्स छूट को समाप्त कर दिया है. इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में 3 से 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसका सीधा असर भारत सहित कई अन्य देशों पर भी पड़ सकता है.
क्या है चीन का नया फैसला?
चीन के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से खुदरा विक्रेताओं को शंघाई गोल्ड एक्सचेंज से खरीदे गए सोने की बिक्री पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में छूट नहीं मिलेगी. यानी अब चाहे सोना सीधे बेचा जाए या उसे प्रोसेसिंग के बाद बाजार में उतारा जाए, हर स्थिति में वैट चुकाना होगा. इस फैसले का मकसद सरकार की टैक्स आमदनी को बढ़ाना बताया जा रहा है.
अब नया नियम यह कहता है कि अगर कोई निवेशक सोने को निवेश के उद्देश्य से एक्सचेंज से खरीदकर गोदाम से डिलीवरी लेता है, तो एक्सचेंज की ओर से उसे वैट रिफंड मिल जाएगा. लेकिन अगर उसी सोने को बार या सिक्कों के रूप में बेचने की कोशिश की जाती है, तो उस पर 6 प्रतिशत वैट देना अनिवार्य होगा. वहीं, जो खरीदार एक्सचेंज से सीधे सोना खरीदते हैं, उन्हें खरीद के वक्त वैट से छूट मिलेगी, लेकिन बिक्री के समय टैक्स देना होगा.
क्यों लिया गया यह फैसला?
विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की अर्थव्यवस्था इस समय कई चुनौतियों से जूझ रही है. रियल एस्टेट सेक्टर में गिरावट, उपभोक्ता खर्च में कमी और धीमी आर्थिक वृद्धि के बीच सरकार को राजस्व बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हुई. सोने पर टैक्स छूट हटाने से सरकारी कमाई में इजाफा होगा. हालांकि, इसके चलते चीन में सोना महंगा हो जाएगा और लोगों की खरीद क्षमता पर असर पड़ सकता है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा सोना उपभोक्ता देश है. वहां कीमत बढ़ने से कुछ समय के लिए मांग में गिरावट देखी जा सकती है, लेकिन लंबे समय में निवेशक सोने को फिर एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देख सकते हैं.
भारत पर क्या होगा असर?
भारत भी दुनिया के प्रमुख सोना उपभोक्ता देशों में से एक है. बीते महीनों में त्योहारी सीजन और वैश्विक अनिश्चितता के कारण सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थीं. हालांकि, हाल में कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें ऊपर जाएंगी, जिसका असर भारत के बाजार पर भी साफ दिखेगा. अनुमान है कि देश में सोने की कीमतें 3 से 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. त्योहारी खरीदारी और निवेशकों की बढ़ती रुचि के कारण भारतीय बाजार में सोने की मांग फिर से रफ्तार पकड़ सकती है. ऐसे में आने वाले हफ्तों में सोने की कीमतें नई ऊंचाई छू सकती हैं.