पहली बार फेशियल हेयर हटाने जा रही हैं? इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

आजकल महिलाएं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कई तरीके अपना रही हैं. पहले जहां थ्रेडिंग और वैक्सिंग के लिए पार्लर जाना आम था, वहीं अब घर पर रेजर, एपीलेटर और फेशियल वैक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है. लेकिन पहली बार फेशियल हेयर हटाते समय सही तकनीक और सावधानी बहुत जरूरी है.

Date Updated
फॉलो करें:

Facial hair removal: आजकल महिलाएं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए कई तरीके अपना रही हैं. पहले जहां थ्रेडिंग और वैक्सिंग के लिए पार्लर जाना आम था, वहीं अब घर पर रेजर, एपीलेटर और फेशियल वैक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है. लेकिन पहली बार फेशियल हेयर हटाते समय सही तकनीक और सावधानी बहुत जरूरी है.

गलत तरीके से बाल हटाने से त्वचा पर रैशेज, जलन या पिंपल्स हो सकते हैं. अगर आप भी पहली बार चेहरे के बाल हटाने की तैयारी कर रही हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें ताकि आपकी त्वचा स्मूद और स्वस्थ रहे.  

1. अपनी स्किन टाइप को समझें

हर महिला की त्वचा अलग होती है—ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव. फेशियल हेयर रिमूवल से पहले अपनी स्किन टाइप जरूर जानें. सेंसिटिव त्वचा पर रेजर या वैक्स का गलत इस्तेमाल जलन या एलर्जी पैदा कर सकता है.  

2. चेहरा अच्छे से साफ करें

हेयर रिमूवल से पहले माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोएं. त्वचा पर मौजूद गंदगी और तेल हटाने से पोर्स बंद होने और इंफेक्शन का खतरा कम होता है. धोने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर या जेल लगाएं.  

3. साफ और नए टूल्स का करें उपयोग

पुराने या जंग लगे ब्लेड्स से कट और इंफेक्शन का खतरा रहता है. वैक्स का तापमान भी जांच लें.  

4. हेयर रिमूवल के बाद मॉइस्चराइज करें

बाल हटाने के बाद बिना खुशबू वाला मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और जलन नहीं होती. मेकअप से कम से कम 6-8 घंटे तक परहेज करें.  

क्या है फेशियल हेयर रिमूवल की सच्चाई?

हेल्थलाइन के अनुसार, फेशियल हेयर रिमूवल ज्यादातर कॉस्मेटिक कारणों से किया जाता है. हॉर्मोनल असंतुलन (हर्सूटिज्म) के कुछ मामलों में यह जरूरी हो सकता है. सही तरीके से किया जाए तो यह सुरक्षित है, लेकिन गलत तकनीक से इनग्रोन हेयर या त्वचा को नुकसान हो सकता है.