नई दिल्ली: आज की ग्लोबल दुनिया में कई लोग विदेश में काम करने और वहां बेहतर अवसर पाने का सपना देखते हैं. ज्योतिष और न्यूमेरेलॉजी यानी अंक शास्त्र में यह माना जाता है कि व्यक्ति का मूलांक उसके करियर और विदेश यात्रा के अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण संकेत दे सकता है. मूलांक जन्मतिथि के आधार पर निकाला जाता है और यही अंक बताता है कि किसी व्यक्ति को जीवन में किस दिशा में सफलता मिलने की संभावना अधिक है.
यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके मूलांक के हिसाब से विदेश में काम करने के मौके कितने मजबूत हैं, तो आइए जानते हैं तीन ऐसे मूलांकों के बारे में, जिनके लिए यह अवसर सबसे अधिक होता है.
जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक 3 होता है. इस मूलांक के जातकों का ग्रह स्वामी बृहस्पति यानी गुरु माना जाता है. गुरु का प्रभाव इन्हें अच्छी सलाह देने वाला, रिसर्च और एजुकेशन से जुड़े कार्यों में निपुण बनाता है. न्यूमेरेलॉजी के अनुसार मूलांक 3 वाले लोग जॉब करते हुए ही विदेश में काम करने का मौका पा सकते हैं.
जिनका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को होता है, उनका मूलांक 5 होता है. इनके ग्रह स्वामी बुध हैं, जो इनकी कम्युनिकेशन और सामाजिक क्षमताओं को बढ़ाते हैं. मूलांक 5 वाले लोग अपनी बात स्पष्ट रूप से रख सकते हैं और टीम वर्क में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इसी वजह से उन्हें विदेश में ऐसे अवसर मिलते हैं, जहां ग्रोथ और अनुभव दोनों ही प्राप्त होते हैं.
जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है. इनका ग्रह मंगल है, जो इनमें लीडरशिप और दृढ़ संकल्प का गुण भरता है. मूलांक 9 वाले लोग अपने लक्ष्य हासिल करने में पूरी मेहनत करते हैं और अपने करियर में निरंतर उन्नति पाना चाहते हैं. न्यूमेरेलॉजी के अनुसार ऐसे जातकों के विदेश में काम करने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, खासकर किसी विदेशी कंपनी या मल्टीनेशनल प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने पर.
डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में दी गई जानकाकारी का लेखक या वेबसाइट किसी भी प्रकार से कोई दावा नहीं करता है कि यह पूरी तरह से सही और सटिक है.