साधु की चोटी पकड़कर खली ने हवा में लटकाया, वीडियो देख हैरान रह गए लोग

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें खली भी शामिल हुए. खली ने यात्रा में शामिल साधु की चोटी पकड़कर एक हाथ से उठा लिया. जिसे देख सब हैरान हो गए. पदयात्रा में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी शामिल हुए.

Date Updated
फॉलो करें:

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम में हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने एक साधु को उनकी शिखा से उठाकर सबको चौंका दिया. खली ने एक ही हाथ से साधु की शिखा पकड़कर उन्हें ऊपर उठा लिया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह घटना बागेश्वर धाम द्वारा आयोजित सनातन पदयात्रा के दौरान हुई. इस पदयात्रा में खली भी शामिल हुए थे. एक साधु ने उनसे मजाक करते हुए उनकी शिखा पकड़कर उठाने का आग्रह किया, जिसे खली ने पूरी शिद्दत से स्वीकार किया और अपनी ताकत से साधु को ऊपर उठा लिया. 

वीडियो में क्या है खास 

वीडियो में खली, बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और साधु तीनों मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं. खली की इस ताकत को देखकर बागेश्वर धाम के स्वामी भी हैरान हो गए, और उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह सनातन एकता पदयात्रा बागेश्वर धाम के बाबा बागेश्वर के नेतृत्व में हुई, जिसमें देशभर से हजारों साधु शामिल हुए. यह पदयात्रा छतरपुर से मध्य प्रदेश के ओरछा तक 160 किलोमीटर की दूरी तय की गई. इस यात्रा में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, कैलाश विजयवर्गीय और कई राजनेता, अभिनेता और खिलाड़ी भी शामिल हुए.