Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने कोबरा जैसे खतरनाक सांप के सामने ‘नागिन डांस’ कर अपनी जान जोखिम में डाल दी. यह वीडियो न केवल लोगों को चौंका रहा है, बल्कि सांपों के साथ लापरवाही बरतने की गंभीर चेतावनी भी दे रहा है.
कोबरा का खतरनाक खेल
वीडियो में एक व्यक्ति को कोबरा के सामने बेपरवाह होकर नाचते देखा जा सकता है. उसका आत्मविश्वास ऐसा है, मानो वह सांपों का पुराना दोस्त हो. लेकिन सांपों की फितरत किसी से छिपी नहीं है. शख्स ने नाचते हुए कोबरा को हाथ में उठाया और उसे अपने गले में लपेट लिया.
⚠️: Don't play with snakes
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 31, 2025
https://t.co/s9AjmmaM22
यह दुस्साहस उस पर भारी पड़ गया. कोबरा ने पलटकर उसे डंस लिया, जिसके बाद भी वह नाचता रहा. वीडियो में बाद में उसके जख्मी हाथ की तस्वीर भी दिखाई गई, जो इस घटना की भयावहता को बयां करती है.
सोशल मीडिया पर वायरल
यह वीडियो एक्स पर @gharkekalesh हैंडल से साझा किया गया. कैप्शन में चेतावनी दी गई, “सांप के साथ मत खेलो.” कुछ ही घंटों में वीडियो को 38 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स ने हैरानी जताते हुए कई कमेंट्स किए.
एक यूजर ने लिखा, “सांप किसी का दोस्त नहीं होता, जीवन के साथ खिलवाड़ न करें.” दूसरे ने टिप्पणी की, “यह डेढ़ श्यानेपन का नतीजा है.” एक अन्य ने कहा, “लोग कोबरा जैसे खतरनाक सांपों से क्यों पंगा लेते हैं?”
सांपों से दूरी बनाएं
यह वीडियो एक कड़ा सबक देता है कि सांपों के साथ मजाक करना जानलेवा हो सकता है. विशेषज्ञ भी चेतावनी देते हैं कि जहरीले सांपों से हमेशा दूरी बनाए रखें. इस तरह की हरकतें न केवल खतरनाक हैं, बल्कि दूसरों को भी गलत प्रेरणा दे सकती हैं.