Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मंच से की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि भारत की संस्कृति में मां का स्थान सर्वोच्च है और इसका अपमान किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ का बयान
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "मां पूजनीय और वरेण्य हैं. वे संस्कृति की रक्षक और संस्कारों की प्रतीक हैं." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों में उनकी मां के संघर्ष और संस्कारों का गहरा प्रभाव है. पीएम मोदी ने देश की माताओं और बहनों की समस्याओं को समझकर उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं.
माताओं-बहनों का सम्मान
सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत अभियान, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम श्री स्कूल और पीएम आवास जैसी योजनाओं का उल्लेख किया. इन योजनाओं ने देश की माताओं और बहनों के जीवन को सुगम और सम्मानजनक बनाया है. योगी ने कहा, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मां भारती की बेटियों का जीवन सुविधा और सम्मान से परिपूर्ण हुआ है."
बीजेपी का समर्थन
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्षों से प्रेरणा लेकर देश की माताओं और बहनों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए. बीजेपी ने लिखा, "इन योजनाओं ने माताओं-बहनों को जीवन के संघर्षों से मुक्ति दिलाई और उनका जीवन आसान बनाया. भारत में मां का सम्मान हमेशा सर्वोपरि रहेगा."