उत्तर प्रदेश में चार रणजी टीमें बनाने की मांग, अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तीखा तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से प्रदेश में चार रणजी टीमें बनाने की मांग उठाई है. इस मांग पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा कटाक्ष किया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Akhilesh Yadav:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से प्रदेश में चार रणजी टीमें बनाने की मांग उठाई है. इस मांग पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा कटाक्ष किया है. अखिलेश ने इसे योगी का आत्मप्रचार का हथकंडा करार देते हुए बीजेपी की आंतरिक गुटबाजी पर भी निशाना साधा.

चार रणजी टीमें क्यों?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश की जनसंख्या और खेल प्रतिभाओं को आधार बनाते हुए चार रणजी टीमें बनाने का प्रस्ताव रखा. योगी का कहना है कि इससे प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को अधिक अवसर मिलेंगे.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई दिग्गज क्रिकेटर दिए हैं, और चार टीमें बनने से खेल का विकास होगा. योगी ने यह भी जोड़ा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. गौरतलब है कि मुंबई और गुजरात जैसे राज्यों में एक से अधिक रणजी टीमें पहले से मौजूद हैं.

अखिलेश का तंज

अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए योगी की मांग को आत्मप्रचार से जोड़ा. उन्होंने लिखा, “सरकार, संगठन, परिषद और वाहिनी की गुटबाजी में बंटे लोग अब रणजी ट्रॉफी में भी चार टीमें चाहते हैं. उन्हें लगता है कि चार टीमों के बहाने स्टेडियम में भीड़ जुटेगी, और उनके बनाए स्टेडियम की तारीफ होगी.”

अखिलेश ने बीजेपी की कथित आंतरिक खींचतान और हाल ही में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को भी परोक्ष रूप से निशाने पर लिया. उत्तर प्रदेश में क्रिकेट की मांग और प्रतिभा को देखते हुए योगी की मांग को कई विशेषज्ञ तर्कसंगत मान रहे हैं. हालांकि, अखिलेश के तंज ने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया है.