UP News: अयोध्या एक बार फिर से राजनीतिक बयानों और धार्मिक विवादों के कारण सुर्खियों में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विनय कटियार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में ऐसा बयान दिया, जिसने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
कटियार ने कहा कि मुसलमानों को अयोध्या जिले से बाहर जाना चाहिए और इस पवित्र नगरी में किसी भी मस्जिद का निर्माण स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने धन्नीपुर मस्जिद परियोजना का ज़िक्र करते हुए साफ शब्दों में कहा कि बाबरी मस्जिद के स्थान पर या उसके विकल्प के तौर पर किसी मस्जिद का निर्माण संभव नहीं है. उनका दावा है कि मुसलमानों का अयोध्या से कोई संबंध नहीं है और उन्हें सरयू नदी के पार जाकर बसना चाहिए.
विपक्ष का पलटवार
कटियार के इस बयान पर विपक्षी दलों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी के सांसद और अयोध्या से निर्वाचित प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारत किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लोगों का है. उन्होंने कटियार के बयान को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ बताते हुए इसकी आलोचना की और कहा कि ऐसे बयान समाज को बांटने का काम करते हैं.
धन्नीपुर मस्जिद योजना पर विवाद
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद धन्नीपुर क्षेत्र में मस्जिद निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई थी. हालांकि, हाल ही में स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की कमी का हवाला देकर इस परियोजना को आगे बढ़ाने की अनुमति नहीं दी.
इसी मुद्दे पर कटियार का बयान सामने आया है. राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से जारी है और इसी बीच मस्जिद निर्माण से जुड़े बयानों ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया है. कटियार के ताज़ा बयान से आशंका जताई जा रही है कि अयोध्या में सांप्रदायिक तनाव और गहराएगा.