वैष्णो देवी में भूस्खलन के चपेट में यूपी का परिवार, 1 की मौत, 4 घायल

इस समय बारिश के मौसम में भारत के कई हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ से लोग परेशान हैं. इसके चलते सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसी ही एक घटना जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भी हुई.

Date Updated
फॉलो करें:

Vaishno Devi landslide: इस समय बारिश के मौसम में भारत के कई हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ से लोग परेशान हैं. इसके चलते सैकड़ों लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसी ही एक घटना जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भी हुई.

जहाँ भूस्खलन के कारण 30 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए. इसमें यूपी के 4 लोग भी घायल हुए हैं. यह परिवार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला था.

मुजफ्फरनगर के परिवार पर टूटी विपदा

मुजफ्फरनगर के सिटी कोतवाली क्षेत्र, रामलीला टिल्ला निवासी मिंटू कश्यप (46) अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए थे. उनके साथ पत्नी बबली, बेटी उमंग, बेटा कार्तिक और साले की बेटी वैष्णवी भी थी. यात्रा के दौरान यह परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया.

इस हादसे में मिंटू के 18 वर्षीय बेटे कार्तिक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं. मिंटू ने अस्पताल से किसी अन्य व्यक्ति के फोन के जरिए परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी.  

मुजफ्फरनगर में शोक की लहर

हादसे की खबर जैसे ही मुजफ्फरनगर पहुंची, मिंटू के घर पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. मिंटू के बड़े भाई बाबूराम ने गहरे दुख के साथ कहा कि मेरा भाई मिंटू अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए गया था. वापसी में यह हादसा हो गया. कार्तिक बहुत होनहार लड़का था. यह खबर सुनकर हमारा पूरा परिवार टूट गया है.

प्रदेश सरकार का सहयोग

उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत दुखद है. हमने राज्यपाल और जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराया है. परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी.