Swami Prasad Maurya: अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर अपने विवादित बयान पर कायम रहते हुए विश्व हिन्दू परिषद (VHP) पर जोरदार हमला बोला है. वीएचपी द्वारा उनके लखनऊ स्थित आवास पर जलाभिषेक के ऐलान के जवाब में मौर्य ने कहा कि जिनके मन और विचार पहले से ही अशुद्ध हैं, वे दूसरों को शुद्ध करने की बात कैसे कर सकते हैं?
कांवड़ियों पर बयान से उपजा विवाद
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कांवड़ियों को 'सत्ता संरक्षित गुंडे’ करार देते हुए विवाद खड़ा कर दिया था. उनके इस बयान के विरोध में वीएचपी ने उनके आवास पर जलाभिषेक करने का आह्वान किया. इस बीच, पुलिस ने मौर्य के आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.‘
'भाजपा के गुंडे कर रहे उपद्रव’- मौर्य
मौर्य ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए कहा कि कांवड़िए उपद्रव, सेना को परेशान करना या बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी नहीं कर सकते. यह सब भाजपा के गुंडे कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वीएचपी सत्ता के नशे में चूर है और शुद्धिकरण की बात करने वाले लोग सत्ता संरक्षित माफिया हैं. मौर्य ने आगे कहा कि पापियों के पाप धोते-धोते गंगा मैली हो गई, फिर गंगाजल से शुद्धिकरण कैसे संभव है?
पूर्व मंत्री ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब हमारी बसपा सरकार थी, तब गुंडे-मवाली यूपी छोड़कर भागते थे. लेकिन योगी सरकार ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चौपट कर दिया. मौर्य ने यह भी कहा कि किसी धर्म पर तंज कसना शर्मनाक है और प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर में चादर चढ़ाने को उदाहरण देते हुए धार्मिक भेदभाव को खारिज किया.