गाजियाबाद में फर्जी दूतावास घोटाला पर STF की कड़ी कार्रवाई, हर्षवर्धन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस

अब STF ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए इंटरपोल के जरिए हर्षवर्धन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है. यह उत्तर प्रदेश में पहला मामला है, जिसमें किसी आरोपी के खिलाफ इस तरह का नोटिस जारी हुआ हो.

Date Updated
फॉलो करें:

Ghaziabad fake embassy: गाजियाबाद में हाल ही में एक सनसनीखेज फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें मुख्य आरोपी हर्षवर्धन जैन को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया. हर्षवर्धन खुद को विदेशी दूतावास का अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था.

अब STF ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए इंटरपोल के जरिए हर्षवर्धन के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाया है. यह उत्तर प्रदेश में पहला मामला है, जिसमें किसी आरोपी के खिलाफ इस तरह का नोटिस जारी हुआ हो.

इंटरपोल से मांगी गई 20 देशों की जानकारी

STF ने हर्षवर्धन के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनों की जांच शुरू कर दी है. ब्लू कॉर्नर नोटिस के तहत 20 से अधिक देशों से उसके लेन-देन, बनाई गई कंपनियों और यात्रा इतिहास की जानकारी मांगी गई है. हर्षवर्धन और उसकी पत्नी के बैंक खातों, विदेशी संपत्तियों और शेल कंपनियों की गहन जांच की जा रही है. STF को संदेह है कि हवाला के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध लेन-देन किया गया.

20 से ज्यादा बैंक खाते 

जांच में अब तक हर्षवर्धन के 20 से अधिक बैंक खाते और एक दर्जन संदिग्ध अकाउंट्स का पता चला है. ये खाते फर्जी नामों से खोले गए थे, जिनके जरिए हवाला के माध्यम से पैसे का लेन-देन किया जा रहा था. STF ने कोर्ट से 15 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है, ताकि हर्षवर्धन से गहन पूछताछ की जा सके. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होगी, जिसमें हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े बड़े नामों का खुलासा हो सकता है.

फर्जी दस्तावेजों का पर्दाफाश

गिरफ्तारी के दौरान STF को हर्षवर्धन के पास से 12 महंगी विदेशी घड़ियां मिलीं, जिनमें रोलेक्स और ओमेगा जैसे ब्रांड शामिल हैं. इनकी कीमत लाखों रुपये हो सकती है. STF इन घड़ियों के स्रोत और खरीद के लिए इस्तेमाल किए गए धन की जांच कर रही है.

STF ने फर्जी दूतावास से जुड़े दस्तावेज और वाहनों की जांच के कागजात विदेश मंत्रालय को भेजे थे. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ये सभी दस्तावेज पूरी तरह फर्जी हैं. इस मामले में STF की कार्रवाई तेजी से जारी है.