Samajwadi Party: इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीती में भूचाल आया हुआ है. समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी के कार्यकाल की तारीफ कर दी. इसके बाद से लगातार उनको पार्टी से बाहर निकलने की बात चल रही है.
अब उनके निष्कासित वाली खबर पर सपा विधायक रागिनी सोनकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रागिनी ने कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी के भरोसे को तोड़ा. इस निष्कासन के बाद पूजा पाल ने सपा पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया, जिसका रागिनी ने करारा जवाब दिया.
रागिनी सोनकर का तंज
एक मीडिया चैनल से बातचीत में रागिनी सोनकर ने पूजा पाल के निष्कासन पर तीखा व्यंग्य किया. उन्होंने कहा, "कौन पूजा पाल? वो किस पार्टी की विधायक हैं? मुझे तो यह भी नहीं पता था." रागिनी ने इस कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि पूजा ने सपा के भरोसे को धोखा दिया. जनता भी उनके इस रवैये से नाराज है. रागिनी ने स्पष्ट किया कि सपा अपने सिद्धांतों पर अडिग है और जो गलत है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पूजा पाल का पार्टी को धोखा- रागिनी
रागिनी सोनकर ने कहा कि पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से ही चुनाव जीता था. जनता ने उन्हें सपा के प्रति विश्वास के आधार पर चुना, लेकिन उन्होंने पार्टी के साथ विश्वासघात किया. रागिनी ने कहा, "जब उन्होंने गलत वोट दिया, तब पार्टी ने उन्हें मौका दिया. लेकिन अब उनकी बयानबाजी ने साबित कर दिया कि वे पार्टी के प्रति वफादार नहीं हैं." सपा की यह कार्रवाई उनके लिए एक सबक है.
रागिनी ने दिया जवाब
गुरुवार को कौशांबी की चायल सीट से विधायक पूजा पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी. इस बयान को सपा ने पार्टी विरोधी माना और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया.
निष्कासन के बाद पूजा ने सपा पर एक खास वर्ग को खुश करने के लिए कार्रवाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैंने माफिया अतीक अहमद का सामना किया, तो अब सच बोलने से पीछे नहीं हटूंगी."
रागिनी ने पूजा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह कार्रवाई लिंग या वर्ग से प्रेरित नहीं है. "जो गलत है, वह गलत है. सपा में सही और गलत का पैमाना एक है." रागिनी ने सपा के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी अपने सिद्धांतों पर चलती है और जनता के हितों को सर्वोपरि रखती है.