एसपी गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, संभाला कार्यभार, जानें कौन हैं वो

उत्तर प्रदेश को अपना नया मुख्य सचिव मिल गया है. 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Uttar Pradesh New Chief Secretary: उत्तर प्रदेश को अपना नया मुख्य सचिव मिल गया है. 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. 31 जुलाई 2025 को एसपी गोयल ने मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया.

इससे पहले मनोज कुमार सिंह इस पद पर कार्यरत थे, जिनका कार्यकाल उसी दिन समाप्त हुआ. चर्चा थी कि सिंह को सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन सरकार ने गोयल के नाम पर मुहर लगा दी.

योगी सरकार के विश्वासपात्र अधिकारी

एसपी गोयल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सबसे करीबी और भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है. वर्तमान में वह मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे. योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से गोयल लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख रहे हैं. उनकी नौकरशाही में मजबूत पकड़ और प्रशासनिक कुशलता के चलते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

लखनऊ से शुरू हुआ सफर

1967 में लखनऊ में जन्मे एसपी गोयल का प्रशासनिक करियर शानदार रहा है. उनकी पहली नियुक्ति इटावा में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी. 

दिल्ली से यूपी की वापसी

गोयल ने कुछ वर्षों तक दिल्ली में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी काम किया. वह मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहे. 2017 में बीजेपी की सरकार बनने पर वह उत्तर प्रदेश लौटे और तब से योगी सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं.

एसपी गोयल के मुख्य सचिव बनने से प्रशासनिक गलियारों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनकी नियुक्ति से राज्य में विकास और सुशासन को गति मिलने की उम्मीद है.