DM Divya Mittal: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की जिलाधिकारी (डीएम) दिव्या मित्तल ने सलेमपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कड़ा रुख अपनाया. ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन की शिकायत पर लापरवाही बरतने वाले लेखपाल और कानूनगो को न केवल जमकर फटकार लगाई, बल्कि जेल भेजने की चेतावनी भी दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें डीएम की सख्त कार्यशैली साफ नजर आ रही है.
भीमपुर ग्राम प्रधान की शिकायत
सलेमपुर ब्लॉक के भीमपुर गांव के प्रधान धनंजय यादव ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे और सड़क सीमांकन की समस्या को लेकर एसडीएम और तहसीलदार को पहले ही सूचित किया था. हालांकि, कई दिनों तक कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने समाधान दिवस में डीएम के समक्ष शिकायती पत्र प्रस्तुत किया. इस पर डीएम ने तुरंत कानूनगो और लेखपाल से जवाब-तलब किया.
लेखपाल की लापरवाही पर भड़कीं डीएम
जब लेखपाल ने जल्दबाजी में 6 जुलाई को पैमाइश की तारीख लिखनी शुरू की, तो डीएम दिव्या मित्तल का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने लेखपाल सुभाष गोंड और कानूनगो को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई और निलंबन की चेतावनी दी. डीएम ने एसडीएम दिशा श्रीवास्तव और तहसीलदार अलका सिंह को तत्काल पैमाइश करवाकर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.
डीएम ने लापरवाही और आदेशों की अवहेलना के लिए लेखपाल सुभाष गोंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम ने स्पष्ट किया कि जनहित के मामलों में किसी भी तरह की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.